सहरसा :- पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर गुरूवार की रात जिले में सभी थाना पुलिस द्वारा विशेष गिरफ्तारी अभियान चलाया गया। अभियान में 141 वारंटी को गिरफ्तार किया गया जिसमें से 58 को जेल भेजा गया। जबकि शेष 40 के विरुद्ध जमानतीय धारा रहने के कारण जमानत पर छोड़ा गया।
एसपी अजीत कुमार सत्यार्थी ने बताया कि डीजीपी के निर्देश पर यह अभियान लगातार चलता रहेगा।उन्होंने कहा कि अगर वारंटी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। गिरफ्तारी को लेकर सभी थानाध्यक्ष के अलावा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस निरीक्षक सहित सभी अनुसंधानकर्ता को विशेष निर्देश दिया गया है। वहीं बुधवार की रात 111 वारंटी को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस द्वारा चलाये गये सघन छापामारी अभियान से वारंटी छुपने का ठिकाना ढुढ़ने लगे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.