सहरसा,: पशु चिकित्सक डा. संतोष भगत, महिला व्यवसायी साहनी देवी के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने एवं गिरती विधि व्यवस्था के विरोध में राजद एवं लोजपा की ओर से मंगलवार को शंकर चौक मंदिर परिसर में धरना दिया गया।
राजद जिलाध्यक्ष प्रो. ताहीर की अध्यक्षता व लोजपा जिलाध्यक्ष महेन्द्र शर्मा के संचालन में संपन्न धरना सह आक्रोश सभा में वक्ताओ ने कहा कि अपराधियों ने पशु चिकित्सक संतोष भगत को अगवा कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस शीघ्र हत्यारों को गिरफ्तार करने का आश्वासन देती रही। हत्यारों की गिरफ्तारी तो दूर पुलिस अबतक हत्या के सही कारण को नहीं तलाश पायी है। कतिपय कारणों से पुलिस हत्याकांड पर मिट्टी डालने की कोशिश में लगी हुई है। इससे पूर्व बंगाली बाजार से अगवा कर पान दुकानदार शंभु चौरसिया की हत्या कर दी गयी। चौरसिया के हत्यारे को भी पुलिस नहीं पकड़ पायी है। शाहपुर के अकलियत नौजवान की हत्या और करोड़ों के संपत्ति की मालकिन निसंतान सिख महिला की हत्याकांड से जुडे़ लोगों को पकड़ने में पुलिस अक्षम साबित हो रही है। सुशासन की सरकार में विधि-व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है। लोग अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। न तो लोगों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है और न ही जानमाल के सुरक्षा की गारंटी है। विकास योजनाओं में भी लूट चरम पर है।
धरना में राजद नेता अरविन्द सिंह, शिवशंकर विक्रांत, श्यामसुन्दर यादव, मो. ताजउद्दीन, श्यामसुन्दर दास तांती, जिला पार्षद निर्मल ठाकुर, दलित सेनाध्यक्ष रामविनय पासवान, प्रदेश महासचिव रामकुमार पासवान, लोजपा नेत्री रेशमा शर्मा, स्मिता सिन्हा, मो. मुतुर्जा, गोपाल पासवान आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.