20 अगस्त 2012

यूएई जाएगा सौरभ

अररिया, विसं: शतरंज की दुनियां में अपना लगातार परचम फैला रहे अररिया का नन्हें उस्ताद सौरभ आनंद विश्व विजय अभियान में जुट गया है। अब तक चार गोल्ड मेडल हासिल कर चुके इस होनहार खिलाड़ी अब यूएई जा रहा है। सौरभ का चयन वहां के जेबेल हाफीज इन्टरनेशनल आपेन चैंपियनशिप 2012 में के लिए किया गया है।
इस संबंध में सौरभ ने जानकारी देते कहा है कि फिडे रूल्ड के तहत आयोजित यह खेल आगामी 23 अगस्त से 30 अगस्त तक अल इन यूएई में खेला जायेगा। जिसमें विभिन्न देशों के खिलाड़ी सम्मिलित होंगे।
आल इंडिया चेस फडरेशन, चेन्नई द्वारा ई मेल के जरिये उक्त सूचना मुहैया करायी गयी। इस खेल में सौरभ आनंद को हवाई जहाज समेत अन्य खर्च खेल आयोजक द्वारा मुहैया करायी जायेगी। इस बात की पुष्टी होने के बाद अब सौरभ 21 अगस्त को अररिया से उक्त खेल में भाग लेने के लिये प्रस्थान करेगा।
पहले दिल्ली में वर्ष 2010 में आयोजित कामनवेल्थ चेस चैंपियन शीप में गोल्ड मेडल हासिल कर चुके हैं तथा इस नन्हें उस्ताद ने श्रीलंका के हिक्का दुआ में एशियन युथ चेस चैंपियन शीप, 2012 के तीन श्रेणी में तीन गोल्ड मेडल प्राप्त किया है।
विश्व विजेता बनने की तमन्ना रखने वाले इस चेस मास्टर को यूरोप के स्लोवानिया में नवंबर में होने वाले व‌र्ल्ड यूथ चेस चैंपियनशिप में भाग लेने का न्यौता भी मिला है। सौरभ के पिता देवनन्दन तथा चाचा रविन्द्र कुमार कहते हैं कि यूएई जाने के पहले से ही सौरभ आत्मविश्वास से भरा हुआ है। वह भारत के लिए एक बार फिर गोल्ड लेकर विदेश से आयेगा। सिर्फ लोगों का स्नेह व आर्शीवाद चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.