सहरसा,: 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले किसान व मजदूर को तीन हजार रुपये मासिक पेंशन देने, रेल की तरह कृषि बजट अलग करने, जीने के अधिकार- भोजन अधिकार के तहत सभी गरीबों को दो रुपये किलो अनाज उपलब्ध कराने समेत 16 सूत्री मांगों के समर्थन में राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत मंगलवार को बिहार राज्य किसान सभा ने वीर कुंवर सिंह चौक पर धरना दिया। धरना के उपरांत शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी को मांगो से संबंधित ज्ञापन सौंपा।
किसान सभा के जिलाध्यक्ष गणेश प्रसाद सुमन की अध्यक्षता में धरना को संबोधित करते हुए प्रांतीय सचिव रंधीर कुमार ने कहा कि आजादी के 66 वर्षो के बाद भी कृषि प्रधान देश के अन्नदाता किसानों की स्थिति बद से बदतर है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में वृद्ध किसानों को 750 रुपये प्रतिमाह, केरल व त्रिपुरा में एक हजार और गोवा में 2500 रुपये पेंशन मिलता है। बिहार व केंद्र सरकार को इस पर विचार करना चाहिए। राज्य पार्षद सुरेश्वर सिंह ने किसानों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए रसायनिक खाद मूल्यवृद्धि एवं महंगाई के लिए केन्द्र व राज्य सरकार की आलोचना की। सुभाष सिंह सुमन ने कहा कि सरकारी व्यवस्था से देशी-विदेशी पूंजीपति के हाथों गिरवी पड़ गयी है। किसान खेती छोड़ने को विवश हो रहे हैं।
धरना को राज्य पार्षद पवित्र यादव, रामचन्द्र महतो, जीवनेश्वर जीवन, सुरेश साह, इन्द्रदेव प्रसाद इन्दू, कृष्णदयाल यादव, शकील अहमद खां, नागेश्वर यादव, निरंजन राय आदि ने संबोधित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.