21 अगस्त 2012

विद्यालय कुव्यवस्था को लेकर छात्रों का प्रदर्शन

सलखुआ (सहरसा), संसू : प्रखंड के मध्य विद्यालय कोपरिया के छात्रों ने मंगलवार को विद्यालय में व्याप्त कुव्यवस्था को लेकर प्रखंड कार्यालय में प्रदर्शन किया। एसडीओ ने छात्रों को कार्रवाई का आश्वासन दिया।
प्रदर्शन में शामिल विद्यालय के छात्र रजनीश कुमार, बबलू कुमार, विपीन कुमार, ललन कुमार, कमलेश कुमार सहित अन्य दर्जनों छात्र ने बीडीओ को आवेदन देकर विद्यालय में व्याप्त कुव्यवस्था की शिकायत की। छात्रों ने बताया कि विद्यालय में मध्याह्न भोजन योजना बंद रहने से उपस्थिति प्रभावित हो रही है, पठन-पाठन नहीं के बराबर होता है। छात्रवृति, पोशाक राशि आदि सरकारी राशि का बंदरबांट किया जाता है। मौके पर पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी देवेन्द्र कुमार दर्द ने छात्रों की शिकायत पर बीडीओ एवं बीईओ को विद्यालय जाकर जांच कर प्रतिवेदन समर्पित करने का आदेश दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.