सहरसा:बिना हेलमेट के वाहन चलाने व दुपहिया वाहनों पर तीन लोगों की सवारी करने पर वाहन चालक से जुर्माना वसूलने की कार्रवाई बुधवार से शुरू हुई। पहले दिन 21 वाहनों से जुर्माना वसूला गया।
जिलापदाधिकारी मिसबाह बारी व पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सत्यार्थी के निर्देश पर बुधवार को सदर थाना के सामने जिला परिवहन पदाधिकारी नरेन्द्र झा द्वारा दुपहिया वाहनों के कागजातों की जांच की गयी। इस दौरान हेलमेट के बिना वाहन चलाने वाले चालकों से जुर्माना वसूला गया जबकि तीन व्यक्ति की सवारी पर एक को हिरासत में लेकर बाद में छोड़ा गया। डीटीओ के साथ यातायात प्रभारी सुबोध कुमार यादव सहित अन्य पुलिस अधिकारी व जवान थे। डीटीओ ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और यातायात नियम का उल्लंघन करने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी। शहरी क्षेत्र में तेज गति से वाहन चलाने वालों पर भी नजर रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रेस व पुलिस लिखे वाहनों की भी पड़ताल की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.