वाहन की चपेट से बालक की मौत
चौसा (मधेपुरा), : चौसा थाना क्षेत्र के कृष्ण टोला में वाहन की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई। बताया जाता है कि शनिवार को लगभग साढ़े आठ बजे कृष्ण टोला निवासी पप्पू साह के चार वर्षीय पुत्र सुमन कुमार खुले बदन खेल रहा था कि विपरीत दिशा से आ रही एक सवारी गाड़ी उसे अपनी चपेट में ले लिया। सुमन को घायल अवस्था में चौसा अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डा.हरिनंदन प्रसाद ने मृत घोषित कर दिया। मृत्यु की सूचना मिलते ही सुमन की मां पविता देवी एवं भाई ज्योतिष कुमार छाती पीट-पीटकर बदहवास हो रहा है। उधर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार मिश्र ने बताया कि घटनास्थल से सवारी गाड़ी बरामद कर ली गई है। लेकिन चालक फरार हो गया है। स्थानीय स्तर पर दोनों पक्षों ने पंचायत कर मामले को हल कर लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.