30 अगस्त 2012

अवैध देशी शराब जब्त


सहरसा,:-उत्पाद विभाग की टीम ने उत्पाद निरीक्षक लाला अजय कुमार सुमन के नेतृत्व में गुरूवार को स्थानीय स्टेडियम के समीप से एक सवारी गाड़ी पर लोड लगभग दो लाख रुपए की अवैध देशी शराब को जब्त किया। जबकि वाहन के साथ एक व्यक्ति को भी हिरासत में लिया है।
उत्पाद निरीक्षक श्री सुमन ने बताया कि सूचना मिली के मधेपुरा से एक वाहन पर 64 बोरा देशी शराब को जब्त कर सहरसा जिला में खपाने हेतु लाया जा रहा है। जिस आलोक में छापामारी कर स्टेडियम के समीप वाहन को पकड़ा गया। वाहन पर सवार एक व्यक्ति तो भागने में कामयाब रहा जबकि दूसरे को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि शराब की कीमत लगभग दो लाख रुपए आंकी जा रही है जबकि पकड़ाया व्यक्ति कमल मुखिया सिहौल गांव का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि राजस्व की चोरी कर गुप्त तरीके से शराब लाना व बेचना कानूनन अपराध है। मामले की तहकीकात की जा रही है और जो भी दोषी होंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
वहीं पकड़ाये व्यक्ति ने बताया कि शराब का उठाव मधेपुरा से किया गया था और उसे राजनपुर ले जाया जा रहा था। उन्होंने कई अन्य लोगों का नाम बताया है जिसके विरुद्ध भी कार्रवाई की जा रही है। छापामारी अभियान में अवर निरीक्षक उत्पाद मो. शफीक, सअनि विपीन कुमार सिंहा, जवान मो. अफसर अली, विश्वनाथ चौधरी, कुदरत बैठा आदि शामिल थे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.