28 अगस्त 2012

लॉजों पर रहेगी विशेष नजर

सहरसा: जिला मुख्यालय स्थित लॉज, हॉस्टल पर पुलिस विशेष नजर रखेगी। पुलिस अधीक्षक एके सत्यार्थी ने कहा कि इसकी सूची बनायी जा रही है। लॉज मालिक छात्रों का सत्यापन कर ही उसे अपने यहां किराया पर दें ताकि उन्हें भी परेशानी नहीं उठानी पड़े। उन्होंने कहा कि अगर किसी लॉज से गैरकानूनी वस्तु बरामद होती है तो लॉज मालिक को भी इस दायरे में लाया जाएगा। एसपी ने यह भी कहा कि जिनके बच्चे यहां अकेले पढ़ते हैं वे समय-समय पर  जरूर आकर देखें कि उनका बेटा सिगरेट पी रहा है, छेड़खानी कर रहा है या अपराध कर रहा है या पढ़ाई कर रहा था। ताकि छात्रों में इस बात का भय हो कि अभिभावकों की भी उनपर नजर है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.