28 अगस्त 2012

घर में घूसकर रेलकर्मी की पिटाई

सहरसा, केन्द्रीय विद्यालय के वर्ग सात में अध्ययनरत रेलकर्मी ब्रहमदेव पासवान का पुत्र अमर के साथ हुए विवाद के कारण कुछ लोगों ने सोमवार की रात रेलवे कॉलोनी स्थित आवास पर जाकर अमर के पिता एवं अन्य की पिटाई कर दी। पिटाई से जख्मी अमर के पिता का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
जख्मी श्री पासवान ने बताया कि उनका बेटा केन्द्रीय विद्यालय के वर्ग सात का छात्र है। स्कूल में किसी दोस्तों के साथ उसकी कहा-सूनी हो गयी। जब वह स्कूल से घर आ रहा था तो रास्ते में दोस्त के सहयोगियों द्वारा उनके पुत्र के साथ मारपीट की गयी। मारपीट की जानकारी मिलने के बाद उसने पुत्र के दोस्तों के अभिभावक से शिकायत भी किया। इसी क्रम में रात्रि करीब दस बजे कुछ कम उम्र के युवा आये और घर खोलने को कहा। घर खोलने के साथ ही उनके एवं परिजनों के साथ मारपीट की गयी। उनके द्वारा कई लोगों के नाम पुलिस को बताया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.