28 अगस्त 2012

बैठक में संगठन को मजबूत करने पर बल


सहरसा,:- मंगलवार को पंचवटी चौक स्थित संघ भवन में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में सदस्यता अभियान के लक्ष्य को पूरा करने, बूथ स्तरीय कमेटी बनाने तथा संगठन को चुस्त- दुरुस्त करने का निर्णय लिया गया।
जिलाध्यक्ष राजीव रंजन की अध्यक्षता में हुई बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व प्रदेश मंत्री रत्‍‌नेश सिंह ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है। इसमें हर लोगों का मान बराबर है। संगठन को और धारदार बनाने के लिए अब राज्यस्तरीय पदाधिकारी पंचायतस्तर पर कार्यकर्ताओं से मिल बैठकर समस्याओं को सुलझायेंगे। उन्होंने 2014 के लोकसभा चुनाव में एनडीए सरकार बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को अभी से कमर कसने का आह्वान किया।
जिलाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा कि जिले के एक- एक पंचायत में बूथ स्तरीय कमेटी का गठन किया जायेगा,जिसमें 25 कार्यकर्ताओं की टीम रहेगी। उन्होंने बताया कि सहरसा जिले में सदस्यता 40 हजार को पार कर चुका है। जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं ने हर परिस्थिति में चुनाव के लिए तैयार रहने की बात कही।
बैठक में सदस्यता प्रभारी नवीन पांडेय, दिवाकर सिंह, श्रीकृष्ण झा, संजीव कुंवर, सावित्री सिंह, शशि ओझा, विनय झा, रुद्रनारायण ठाकुर, रमेश सिंह, दिनेश यादव, विपीन प्रकाश, अमरेन्द्र कुमार सिंह, राजेश वर्मा, शिवभूषण सिंह, लक्ष्मीकांत झा, भरत कुमार, संजीव भगत, सुधीर यादव आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.