25 अगस्त 2012

मनचलों की खैर नहीं, सुबह में शुरू हुयी पुलिस की गश्ती


सहरसा,: ट्यूशन पढने जानेवाली लड़कियों पर फब्तियां कसने वाले एवं छेड़खानी का प्रयास करने वाले मनचलों की अब खैर नहीं है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सुबह पांच बजे से कोचिंग सेंटरों व गली-मोहल्लों में पुलिस गश्ती कर मनचलों के विरुद्ध शनिवार से अभियान शुरू किया है।
पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सत्यार्थी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि सुबह कोचिंग पढ़ने जाने वाली लड़कियों के साथ छेड़खानी का प्रयास किया जाता है। सूचना के आलोक में सदर थाना द्वारा अब सुबह पांच बजे से कोचिंग, शैक्षणिक संस्थान के आसपास, कोचिंग जाने वाली सड़कों पर गश्ती की जाएगी। उन्होंने बताया कि ऐसे मनचलों को तुरंत हिरासत में ले लिया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इन मनचलों पर लगाम लगाने के लिए कुछ स्थल को भी चिन्हित किया गया है। इन स्थलों पर पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी, अगर लड़कियों को किसी लड़के द्वारा परेशान करने की कोशिश की जाती है तो वो गश्ती दल, तैनात जवान को सूचित कर सकती हैं।
वहीं पुलिस अधीक्षक के निर्देश के आलोक में शनिवार की सुबह प्रभारी थानाध्यक्ष चंदन कुमार के नेतृत्व में विभिन्न इलाकों में सुबह पांच बजे से गश्ती की गयी। उन्होंने बताया कि शहर के तमाम शैक्षणिक संस्थानों एवं कोचिंग जाने वाले सड़कों पर विशेष नजर रखी जा रही है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पंचवटी चौक के समीप पुलिस बल की तैनाती भी की गयी थी। ऐसे हरकत करने वालों को सार्वजनिक स्थल पर भी दंडित किया जाएगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.