सहरसा :- कोसी रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक संजय कुमार सिंह के जनता दरबार में शुक्रवार को फरियादियों की भीड़ लगी रही। सभी मामलों में कार्रवाई का निर्देश दिया गया जबकि जमीन विवाद के मामलों में संबंधित अधिकारी के यहां जाने की सलाह दी गयी।
जनता दरबार में रवीन्द्र गुप्ता ने केस को गलत ढ़ंग से तोड़-मरोर करने की शिकायत की। डीआईजी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। दिघिया के चंदेश्वरी राम ने धमकी देने की शिकायत की। धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने जमीन पर जबरन कब्जा जमाने, बबलू कुमार ने आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने, शीला देवी ने पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किये जाने की शिकायत की। सभी मामलों में डीआईजी ने कार्रवाई का निर्देश दिया। उन्होंने कुछ आवेदकों को कहा कि धैर्य रखिए, पुलिस कार्रवाई कर रही है आपके मामलों में भी उचित कार्रवाई की जाएगी।
डीआईजी ने कहा कि जमीन विवाद के मामलों में पुलिस के पास विशेष पावर नहीं रहता है। बावजूद आवेदकों की भीड़ जमीन विवाद को लेकर हो जाती है। ऐसे मामलों में भले ही जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया जाता है लेकिन, ऐसे मामलों को संबंधित न्यायालय में ले जाना चाहिये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.