29 अगस्त 2012

मधेपुरा पुलिस की बड़ी सफलता:आग्नेयास्त्र के साथ दो डकैत गिरफ्तार

अपराध नियंत्रण पर सख्त पुलिस अधीक्षक  सौरभ कुमार शाह के निर्देश पर की गयी कार्यवाही में मधेपुरा जिला पुलिस को फिर एक बड़ी सफलता हाथ लगी है.जिले में बढ़ रही डकैती की घटनाओं पर भी अंकुश लगाने के प्रयास में पुलिस अधीक्षक द्वारा तैयार विशेष छापादल भी अब रंग लाने लगा है. पिछले 29 जुलाई को कुमारखंड थाना के बेसाढ़ गाँव में हुई डकैती की घटना के उदभेदन तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मधेपुरा विजय कुमार के नेतृत्व में गठन किये गए छापामारी दल ने बीती रात इस डकैती में शामिल दो डकैत मो० अरसद और बिजेन्द्र साह को गिरफ्तार कर लिया.इस गिरफ्तारी की सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि इस कांड में आग्नेयास्त्र, कारतूस के साथ लूटे गए कुछ कपडे और जेवरात भी बरामद कर लिए गए.डकैती के मामले में और भी बड़े उदभेदन के लिए चार अन्य मो० तैमूर आलम, मो० अनवर नसीम, बिनोद साह तथा शिवकुमार नाम के व्यक्तियों को पूछताछ के लिए रखा गया है.गिरफ्तार डकैतों से अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ मिलने की भी सम्भावना है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.