मुरलीगंज (मधेपुरा):- : स्कूली छात्रा के साथ छेड़खानी एवं विरोध करने पर छात्रा के परिजनों के साथ मारपीट करने के आरोप में स्थानीय थाना में कांड संख्या-124 वर्ष 2012 धारा 354, 379, 341, 323 एवं 34 के तहत छह लोगों के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पीड़ित छात्रा साधना (काल्पनिक नाम) के पिता ओमप्रकाश के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में स्थानीय मस्जिद चौक निवासी सूबेदार सहेसिया, मो.नसीम, मो.नागो, मो.मजहर, मो.लालो एवं मो.मिठू को नामजद किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.