सोनवर्षाराज : कुदरत का करिश्मा भी अजीब होता है. एक अदभूत वाकया सोनवर्षा के प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में देखने को मिला. जब सीमावर्ती प्रखंड बनमा इटहरी के महारस पंचायत के अंतर्गत खुरेशान गांव निवासी श्रवण कुमार की 25 वर्षीया पत्नी सुलेखा देवी ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया.
नवजात बच्चे के माथे पर काले रंग के सर्प जैसी आकृति बनी हुई है. बिल्कुल ऐसा लग रहा है मानो किसी ने काले रंग के सर्प को फन फैला कर चिपका दिया हो. जैसे ही इस अदभूत बच्चे के जन्म लेने की जानकारी लोगों को मिली. पीएचसी में उसे देखने के लिये लोगों की भारी भीड़ जुट गयी. वहीं बच्चे की मां सुलेखा इससे काफी खुश है और इसे भगवान का आर्शीवाद मान रही है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.