बख्तियारपुर थाना का निरीक्षण करते एसपी सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा), संसू : पब्लिक के सहयोग के बिना अपराध पर नियंत्रण पाना संभव नहीं है। पुलिस को पब्लिक का विश्वास जीतना होगा। पब्लिक को भी समझना होगा कि पुलिस उसकी भलाई के लिए काम करती है। इसलिए पब्लिक पुलिस को अपना मित्र समझकर सहयोग दे।
ये बातें पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सत्यार्थी ने रविवार को बख्तियारपुर थाना के निरीक्षण के दौरान कही। उन्होने थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार सहित सभी दरोगा से पब्लिक का विश्वास जीतने के लिए पुलिसकर्मियों को आगे आने का आह्वान किया। थाना आने वाले सभी लोगों के साथ सम्मानजनक व्यवहार करें। लोगों की समस्याएं गंभीरता से सुनें और उसके निदान का प्रयास करें। इससे पुलिस और पब्लिक के बीच की दूरी घटेगी। पुलिस के प्रति जनता में विश्वास बहाल होने के बाद अपराध नियंत्रण में मदद में मिलेगी। इस दौरान उन्होंने प्राथमिकी रजिस्टर, स्टेशन डायरी, रनिंग रजिस्टर सहित अन्य पंजियों का निरीक्षण किया। एसपी ने मालखाना देखने के उपरांत मालखाना पंजी का निरीक्षण किया। उन्होंने लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन का निर्देश दिए। फरार चल रहे अपराधियों की अभियान चलाकर गिरफ्तार करने को कहा। निरीक्षण के दौरान डीएसपी सत्यनारायण कुमार, थानाध्यक्ष आरके यादव, अवर निरीक्षक मनीष कुमार, सलखुआ के अवर निरीक्षक गोपालकृष्ण आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.