सलखुआ (सहरसा) : प्रखंड के पूर्वी कोसी तटबंध के भीतर दो अलग-अलग गांवों में उपकोसी नदी में डूबने से दो बच्चे की मौत शनिवार को हो गई।
प्रखंड के कबीरा गांव में अवधेश महतो का नौ वर्षीय पुत्र विक्रम कुमार एवं अलानी पंचायत के लताही टोला निवासी दिनेश चौधरी की पांच वर्षीय पुत्री रूणा कुमारी की मौत केनाल धार में स्नान करने के दौरान हो गई। बाद में ग्रामीणों के सहयोग से बच्चों का शव पानी से निकाला गया। पंचायत के सरपंच अर्जुन यादव ने बताया कि थाना व अंचल को घटना की सूचना दी गई है। उन्होंने आपदा मद से पीड़ित परिवारों को राशि उपलब्ध कराने की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.