कोयला घोटाला के विरोध में शंकर चौक पर समारोह पूर्वक हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।

सहरसा:- शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के तत्वावधान में कोयला घोटाला के विरोध में शंकर चौक पर समारोह पूर्वक हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के वरीय नेता विधान पार्षद कामेश्वर चौपाल ने कहा कि केन्द्र की वर्तमान यूपीए सरकार ने भ्रष्टाचार व घोटाले के पुराने सभी रिकार्ड को तोड़ दिया है। प्रतिदिन नये- नये घोटाले उजागर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री भले ही घोटाले में शामिल नहीं है, परंतु सरकार के मुखिया होने के नाते वो बच नहीं सकते। नैतिकता के आधार पर उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। श्री चौपाल ने कहा कि जनता समझ चुकी कि देश को बचाने के लिए कांग्रेस को गद्दी से उतारना एकमात्र विकल्प रह गया है।विधायक डा. आलोक रंजन ने कहा कि देश की जनता केन्द्र में बैठे घोटालेबाजों की टोली से त्रस्त हो चुकी है। देश का पैसा विदेशों में जमा किया जा रहा है। देश गुलामी की तरफ मुखातिब है। ऐसे समय में भारतीय जनता पार्टी ने जनता को गोलबंद कर सरकार को अपदस्थ करने का बीड़ा उठाया है। महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष नमिता पाठक की अध्यक्षता में सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा कि भारत जनता घोटालेबाज सरकार को अब और बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है। कांग्रेस का जाना तय हो चुका है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.