खगड़िया जिले के बेलदौर थाना के फरेबा बासा गाँव जहां कल शाम एक तांत्रिक ने गाँव के महज छः वर्षीय मासूम नीतीश को बहला--फुसलाकर पहले तो उसे अगवा किया फिर अपनी तंत्र--विद्या और मन्त्र सिद्धि के लिए उस मासूम का एक हाथ काट लिया और गाँव से फरार हो गया.घटना के बाद सहरसा जिले के सोनवर्षा राज थाना के मौरा गाँव का रहनेवाला तांत्रिक विद्यानंद शर्मा फरार हो गया.बच्चा चूँकि कल शाम से ही लापता था इसलिय बच्चे के परिजनों ने पहले तो उसे खूब ढूंढा लेकिन जब बच्चा नहीं मिला तो बच्चे के परिजन बेलदौर थाना गए और बच्चे की गुमशुदगी की रपट लिखानी चाही.लेकिन उस थाने की बेरहम पुलिस ने बच्चे के परिजनों को यह कहकर और मारपीट कर भगा दिया की तुम लोग झूठ बोलते हो और यूँ ही बात--बात प़र पुलिस को सिर्फ तंग करने के लिए चले आते हो.हताश और निराश होकर बच्चे के परिजन बीती रात थाने से वापिस अपने गाँव लौट आये.आज अहले सुबह बच्चा गाँव के ही एक बांसवन में बेहोश मिला,जहां उसका हाथ कटा हुआ और खून से लथ--पथ शरीर था.आनन्--फानन में बच्चे के परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल सहरसा आये जहां उसका इलाज तो किया जा रहा है लेकिन उसकी स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है.अंधविश्वास में एक बच्चे ने अपना एक हाथ तो गंवाया ही,अब उसकी जान प़र भी बनी है I मासूम नीतीश भी बता रहा है की एक बाबाजी ने उसका हाथ काट लिया लेकिन हाथ क्यों काटा यह उसे पता नहीं I बताया कि चॉकलेट देने के बहाने उसे गोद में उठाकर एक बगीचे में ले गया। वहां उसने पहले पूजा की, फिर चाकू निकाल कर हाथ काट लिया। देर रात वह कटे हुए हाथ को लोटे में लेकर उसे अकेला छोड़कर चला गया। इस दौरान वह रोता-चिल्लाता रहा। रोते-रोते ही वहां से चल पड़ा। सड़क के किनारे आकर गिर गया।
अंधविश्वास में पशु बलि से मनुष्य बलि की परम्परा पुरानी है.आज लोग चाँद प़र चले गए लेकिन इस इलाके में अंधविश्वास का घुप्प अँधेरा अभी भी कायम है.आगे देखने वाली बात यह होगी की प्रशाशन इस मामले को कितनी गंभीरता से लेते हैं और तांत्रिक को ना केवल कितनी जल्द गिरफ्तार करते हैं बल्कि उसपर कैसी और कितनी कठोर कारवाई के लिए वे मजबूत पहल करते हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.