5 सितंबर 2012

सहरसा जिले में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया।

सहरसा, :-संपूर्ण जिले में शिक्षक दिवस बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। सरकारी, गैरसरकारी विद्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षकों के सम्मान में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
मास्टर माइंड पब्लिक स्कूल में भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति व द्वितीय राष्ट्रपति डा. र्सवपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के निदेशक चंद्रशेखर झा के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम का मंच संचालन अनंत कुमार ने किया। जबकि विद्यार्थी नलिन, वैभव, पारस, सिंपल, अंशु, पूजा, संजलि, खुशी, साकेत, मोहन आदि ने शिक्षक दिवस के महत्ता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर प्राचार्य मदन मोहन मिश्र, अनिल, सुनील, सुधीर, मनोज, दिवाकर, शंभू, नवल, योगेन्द्र, कविता, श्वतेा, रिंकी आदि मौजूद थी। आरके इंस्टीच्यूट ऑफ मैथ में आरके रवि के नेतृत्व में शिक्षक दिवस मनाया गया। जिसमें छात्र नीलू, चंदा, किशन, नीरज, राहूल, गोपाल, अमन, फैयाज, प्रदीप व साहेब ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया। राजीव इंगलिश सेंटर में शिक्षक दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में लक्की सिंह सहित अन्य मौजूद थे।
इंडियन हाईस्कूल में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र ऋषिव‌र्द्धन, सुमित, अंकित, अस्मित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्कूल की परीक्षा में 90 फीसद से अधिक अंक पाने वाले को पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर संस्था के व्यवस्थापक नरेन्द्र कुमार वर्मा सहित अन्य मौजूद थे। कोसी क्षेत्रीय वृद्ध विकलांग विधवा कल्याण समिति में विनय भूषण प्रसाद के तत्वावधान में शिक्षक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मनोज, सरोज, दुर्बल, रीता, मीना, वंदना, उमेश, अरविंद, बबन, देवानंद, राघवेन्द्र, संजय, किशोर, गौरी, सुनील ठाकुर आदि ने संबोधित किया। टैलेंट टाइड पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें अनिल, अम्बेश, विद्याभूषण, ललित ने स्थान पाया। नृत्य व संगीत निरुपमा, ज्योत्सना, शालिनी, प्रिया, मनोरमा, आर्यन, केशव आदि द्वारा प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा विभिन्न प्रतियोगिता में शैलेश, आनंद, रामप्रवेश, गोविंदा, अमन, सौरभ, श्रेया, रिमझिम, आदित्य को पुरस्कृत किया गया। संचालन साक्षी, ईशा व विनीत ने किया। जबकि निदेशक विन्देश्वरी प्रसाद, शिक्षक कुमार गौरव, जयकृष्ण गुप्ता, राधेश्याम, तपेश्वर आदि मौजूद थे। शंाति निकेतन शिक्षण संस्थान में किशोर कुमार झा, सुधांशु शेखर, अमित रंजन, नवनीत, बाबूल राज, अंकित कुमार, मणिभूषण, निशु कुमारी, आलोक, सुशांत, अंकित, मणिकांत, मयंक, विभाष, गौरव, शिवप्रीत, प्रेम, आयुष, अमृत ने भाषण, अंकेश, प्रशांत, सुमन, निकिता, चंदा, चंदू कुमार, स्नेहिल, अविनाश, अनुपम, रजनीश, सुहानी, नवनीत ने विभिन्न कार्यक्रम की प्रस्तुति की। विद्यालय के अध्यक्ष राजेश कुमार झा द्वारा सभी शिक्षकों को सम्मानित किया गया। सहरसा पब्लिक स्कूल में प्राचार्य अवनीश कुमार वर्मा ने कार्यक्रम की शुरूआत की। खुशबू कुमारी के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में शिखा, मोना, चंदन, विभाष, संजीव, प्रकाश, पिंकेश, दीपक, रंजीत, सागर, पुरुषोत्तम, अन्नू, कुंदन, गौतम, राजन, अजीत, अक्षय, पल्लवी, शिवानी, जूली, प्रिया, सिद्धार्थ, सुनील, राजकिशोर, विक्रांत, अर्चना, ममता, गुड़िया, चांदनी, नैना प्रिया, रानी, मनीषा, मुस्कान, बकमन, समित, रानी, सूरज, विशाल आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.