कटैया-निर्मली(सुपौल),निप्र:पिपरा प्रखंड स्थित कटैया रही गांव में जन सहयोग से बनने वाला शिव-पार्वती मंदिर का शिलान्यास रविवार को विधायक सुजाता देवी ने किया। शिलान्यास के बाद आम लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि शिव जगत के गुरू हैं। हम सब शिव के ही संतान हैं। आज लोगों में धर्म के प्रति रूचि घट रही है। परिणाम है कि लोगों में भाईचारा की भावना जग चुकी है। आज जरूरत है इस बात की है कि हम सबों का मानव जीवन सफल हो पाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से मंदिर निर्माण में हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया। मौके पर मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद मंडल, सचिव राजेन्द्र कुमार राजेश, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार, नुनु लाल मंडल, तरूण कुमार, फुलेश्वर मंडल, प्रकाश कुमार, पिन्टू कुमार, सूर्य नारायण मंडल, विश्वनाथ मंडल समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.