दो बोरा देशी शराब के साथ गिरफ्तार
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा):- पेशेवर अपराधी बिजली सिंह सहित एक अन्य को बलवाहाट ओपी पुलिस ने दो बोरा देशी शराब के साथ शुक्रवार की शाम को गिरफ्तार किया। ओपी अध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल ने बताया कि सूचना मिली की रामपुर गांव की ओर से मोटरसाइकिल से दो लोग अवैध देशी शराब को लेकर सरडीहा की ओर जा रहे है। करूआ मोड़ के समीप वाहन रोकने का इशारा करने पर दोनों भागने लगा जिसे खदेड़कर पकड़ा गया। पकड़ाया शैलेश सिंह एवं सदानंद सिंह उर्फ बिजली सिंह को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। ओपी अध्यक्ष ने बताया कि बिजली सिंह पेशेवर अपराधी है और इसपर कई मामले दर्ज है। आर्म्स एक्ट, दुष्कर्म, मारपीट के मामले में भी जेल जा चुका है। ओपी अध्यक्ष ने बताया कि उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.