सहरसा :- सरकार द्वारा डीजल की मूल्य वृद्धि तथा रसोई गैस पर लगे पाबंदी के विरोध में शुक्रवार को जदयू, भाजपा व वामपंथी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पुतला फूंका। सभी दलों ने नेताओं ने भ्रष्टाचार व महंगाई के लिए जिम्मेवार केन्द्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। तथा महंगाई के कारण आम जनता पर बढ़ रहे बोझ के लिए जिम्मेवार यूपीए सरकार को अपदस्त करने के लिए एकजुट होने का आह्वान किया। जदयू जिलाध्यक्ष धनिकलाल मुखिया की अध्यक्षता में गंगजला चौक पर प्रधानमंत्री का पुतला फूंका गया। इस मौके पर पार्टी के नेता जवाहर झा, प्रो. हरिनारायण यादव, उदय चन्द्र साह, युवाध्यक्ष सोहन झा, महासचिव सुशील कुमार यादव, शैलेन्द्र शेखर, अक्षय झा, बिजली प्रकाश सियाराम यादव, राघवेन्द्र प्रसाद सिंह, अनिल कुमार गुप्ता, कैलाश मिश्रा आदि मौजूद थे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष राजीव रंजन की अध्यक्षता में शंकर चौक पर सोनिया गांधी व मनमोहन सिंह का पुतला फूंका। कार्यक्रम में प्रवक्ता रविन्द्र कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी दिवाकर सिंह, सावित्री सिंह, नमिता पाठक, श्री कृष्ण झा, अमित कुमार सिंह, पवन शर्मा, रंजीत चौधरी, संजीव कुमर, विपीन प्रकाश, अनोज कुमार बबन, नुरुल्लाह आजाद आदि मोजूद थे। वाम दलों ने सीपीआई जिलामंत्री ओमप्रकाश नारायण व माकपा जिलामंत्री विनोद कुमार के नेतृत्व में थाना चौक पर प्रधानमंत्री का पुतला फूंका। इस पुतला दहन कार्यक्रम में रमेश सिंह, कृष्णा प्रसाद साह, संतोष कुमार, रामाकांत राय, प्रदीप कुमार, संजय कुमार, मुकेश कुमार आदि शामिल थे। वहीं दूसरी ओर भाजयुमो रचनात्मक प्रकोष्ट के प्रांतीय संयोजक शशिशेखर सम्राट ने मूल्य वृद्धि पर आक्रोश जताते हुये हुये कहा कि महंगाई से आम आवाम परेशान है। उन्होंने प्रधानमंत्री से इस्तीफे की मांग की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.