मधेपुरा :- जिला मुख्यालय से आधा किलोमीटर दूर साहुगढ़ में नदी में डूब जाने से एक चरवाहे की मौत हो गयी.घटना उस समय घटी जब सुरेश यादव नामक चरवाहा अपनी भैंस पानी से निकालने नदी में घुसा.नदी में सुरेश के डूबने के बाद वाहन लोगों की बड़ी भीड़ जमा हो गयी. और यहीं से शुरू हो गया आपदा विभाग की टांय-टांय-फिस्स लोगों ने आपदा विभाग समेत जिले के कई आलाधिकारियों को इसकी सुचना दी पर घंटो बीत गई जाने के बाद भी लाश को निकलने या आगे की कार्यवाही करने न तो पुलिस ही पहुंची और न कोई पदाधिकारी ही. ट्रेनिंग के बड़े-बड़े दावे करने वाली आपदा विभाग की इस मौके पर पोल खुल गयी.अंत में क्रुद्ध ग्रामीणों ने खुद ही किसी तरह लाश को नदी से खींच कर बाहर निकाला. प्रशासन की संवेदनहीनता तो तब और भी हद को पार कर गयी जब लाश को पोस्टमार्टम के लिए भी ग्रामीणों को खुद धो कर लाना पड़ा.आक्रोशित ग्रामीण प्रशासन के खिलाफ उग्र प्रदर्शन करने की बात कर रहे थे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.