6 सितंबर 2012

दूर हो विद्युत संकट अन्यथा होगा आंदोलन

सहरसा:- जिले में व्याप्त विद्युत संकट व दोषपूर्ण वितरण व्यवस्था को लेकर पूर्व विधायक संजीव कुमार के नेतृत्व में नागरिक संघर्ष मोर्चा के एक शिष्टमंडल ने बुधवार को विद्युत महाप्रबंधक बीके चौधरी से मुलाकात कर इसके निदान की मांग की। चेतावनी दी गयी कि अगर समस्या का हल नहीं निकला तो आंदोलन किया जायेगा।
शिष्टमंडल ने शहरी क्षेत्र में कम से कम 20 घंटे विद्युतापूर्ति सुनिश्चित किए जाने, नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में जलने वाले ट्रांसफार्मर को 24 घंटे में बदलने, न्यूकालोनी सहित शहर के अन्य हिस्सों में बांस के सहारे हो रही विद्युत आपूर्ति वाले जगहों पर पोल लगाने, बनगांव उत्तरी पंचायम के बभनगामा एवं चैनपुर पंचायत के टिहलटोला एंव गोरियारी तथा नगर के कोरलाही में तार एवं ट्रांसफर्मर की अविलंब व्यवस्था करने की मांग की। पूर्व विधायक श्री झा ने बताया कि जीएम ने शिष्टमंडल को आश्वस्त किया है कि गौतम नगर, मारूफगंज एवं कृष्णनगर में जले ट्रांसफार्मर को तीन दिन में बदल दिया जायेगा। उन्होंने न्यू कालोनी में पोल लगवाने का भी आश्वासन दिया है। शिष्टमंडल में नागरिक संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष विजय बसंत, मनोज कुमार ठाकुर, संजय गुप्ता, मनोज कुमार सिन्हा, पंकज कुमार खां आदि शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.