मधेपुरा :- हथियार रख लोगों पर रौब दिखाने का शौक मधेपुरा के एक युवक को तब महंगा पड़ गया जब मधेपुरा पुलिस ने उसे धर दबोचा.घटना सोमवार के शाम की है जब पुलिस गश्ती में लगी हुई थी.स्टेशन चौक के पास एक युवक पुलिस की गाड़ी देखकर भागने लगा.पुलिस ने जब उसे खदेड़कर दबोचा और उसकी तलाशी ली तो उस व्यक्ति के पास से एक लोडेड देशी पिस्तौल और दो जिन्दा कारतूस मिले.युवक भिरखी वार्ड नं.22 का निवासी है जिसका नाम बालो यादव उर्फ बालो यदुवंशी है.हालांकि बालो के किसी आपराधिक इतिहास का पता नहीं चल पाया है और माना यही जा रहा है कि वह धौंस ज़माने और लोगों को डराने के उद्येश्य से हथियार रखे हुए था.जो भी हो, बालो फिलहाल जेल की हवा खा रहा है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.