जिला मुख्यालय के टी.पी. कॉलेज के हॉस्टल राजकीय अम्बेदकर कल्याण छात्रावास के अधीक्षक डा० जवाहर पासवान पर छात्रावास में रहने वाले कुछ छात्रों ने ही अत्यंत ही गंभीर आरोप लगाये हैं.जिलाधिकारी के जनता दरबार में पहुंचे छात्रों ने आरोप लगाया कि अधीक्षक रात में दारू पीकर छात्रों का रूम खुलवाते है और गाली-गलौज करते हैं.छात्रों का ये भी आरोप है कि छात्रावास अधीक्षक यहाँ नाजायज ढंग से कमरा भी कब्ज़ा किये हुए हैं.छात्रों द्वारा यह भी आरोप लगाया गया कि परिसर के कई कीमती वृक्षों को काटकर अधीक्षक अपने सुख-सुविधा के लिए उपयोग कर रहे हैं.इसके अलावे डीएम को दिए गए आवेदन में कहा गया है कि हॉस्टल में रहने में कई तरह की समस्याएं हैं जिनपर अधीक्षक ध्यान नहीं दे रहे हैं.उधर अधीक्षक डा० जवाहर पासवान ने आरोप को निराधार बताते हुए दावा किया है कि शिकायत की जांच देश नहीं विश्व स्तर के एजेंसी से कराई जाय ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए.डा० पासवान ने कहा कि जो छात्र छात्रावास में रह रहे हैं उन्हें कोई शिकायत नहीं है लेकिन ये शिकायत करने वाले छात्र छात्रावास में रहते ही नहीं है.
जिलाधिकारी ने इस मामले को जिला कल्याण पदाधिकारी को जांच हेतु सौंप दिया है, अब देखना है कि जांच में कौन सी बात सामने आती है?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.