7 सितंबर 2012

बकरी विवाद को लेकर झड़प

सिंहेश्वर (मधेपुरा):- बकरी के घास खाने के कारण झिटकिया की महिलाएं एवं नारियल विकास बोर्ड के मजदूरों के बीच झड़प हो गयी। जिसमें एक गर्भवती सहित तीन महिला घायल हो गई। जिसमें एक गर्भवती सहित तीन महिला घायल हो गई। घटना के बाद पीड़ित महिलाएं एवं अन्य ने सिंहेश्वर-मधेपुरा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। तकरीबन आधा घंटा लगी जाम थानाध्यक्ष आरएन तिवारी के समझाने के बाद खत्म हुआ। सड़क जाम में गर्भवती महिला जहां सड़क पर लेट गई थी वहीं अन्य महिला बीच सड़क पर ही बैठी हुई थी। बाद में घायल फरजाना खातून, नजराना खातून एवं सुल्ताना खातून को इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया। जहां फरजाना खातून को इलाज कर रहे चिकित्सक डा.बीबी मंडल ने अल्ट्रासाउंड कराने को कहा। घायल महिलाओं ने बताया कि जब हमारी बकरी नारियल विकास बोर्ड क्षेत्र चरने चली गई तो कुछ कर्मियों ने आकर हमें मारापीटा। बाद में पहुंचे भाई मो.शमशेर के साथ भी मारपीट की गई। इनके पिता मो.तबरेज ने बताया कि बोर्ड कर्मियों की पिटाई से उनकी गर्भवती बेटी फरजाना खातून बेहोश हो गई थी। घटना के बाद नारियल बोर्ड के कार्यालय में जाकर लोगों ने तोड़फोड़ मचाया। बोर्ड कर्मियों के अनुसार इनके साथ यहां मारपीट भी की गई। वहीं नारियल बोर्ड के सहायक निदेशक डा.श्यामलाल ने बताया कि मजदूरों एवं पास के कुछ महिलाओं के बीच मारपीट हुई है। उन्होंने बताया कि मैं बीमार होने की वजह से कार्यालय नहीं जा सका था। थानाध्यक्ष आरएन तिवारी ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से आवेदन मिला है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.