सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा), के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मधुबन में शनिवार को पोशाक राशि से वंचित छात्रों ने विद्यालय में जमकर हंगामा किया। विद्यालय में हंगामे के बाद विद्यार्थी प्रखंड कार्यालय पहुंच गये और हंगामा शुरू कर दिया। बच्चों ने बीडीओ राजेश कुमार सिंह को बताया कि प्रधानाध्यापिका द्वारा मनमानी कर पोशाक राशि से वंचित कई विद्यार्थियों को वंचित किया गया, मध्याह्न भोजन गुणवत्ता की अनदेखी की जाती है। बच्चों की शिकायत पर बीडीओ सीधे विद्यालय पहुंचे और जांच कर प्रधानाध्यापिका को कार्य में सुधार लाने का निर्देश दिया। वहीं कक्षा आठ की रजिया खातुन, रूकसार प्रवीण, रूकसाना प्रवीण, रमेश कुमार, संदीप कुमार, वीपीन कुमार, कक्षा छह के अब्दुल रहमान ,विकास कुमार, प्रिंस कुमार ने विद्यालय की कुव्यवस्था से बीडीओ को अवगत कराया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.