31 अगस्त 2012

141 वारंटी को गिरफ्तार


सहरसा :- पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर गुरूवार की रात जिले में सभी थाना पुलिस द्वारा विशेष गिरफ्तारी अभियान चलाया गया। अभियान में 141 वारंटी को गिरफ्तार किया गया जिसमें से 58 को जेल भेजा गया। जबकि शेष 40 के विरुद्ध जमानतीय धारा रहने के कारण जमानत पर छोड़ा गया।
एसपी अजीत कुमार सत्यार्थी ने बताया कि डीजीपी के निर्देश पर यह अभियान लगातार चलता रहेगा।उन्होंने कहा कि अगर वारंटी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। गिरफ्तारी को लेकर सभी थानाध्यक्ष के अलावा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस निरीक्षक सहित सभी अनुसंधानकर्ता को विशेष निर्देश दिया गया है। वहीं बुधवार की रात 111 वारंटी को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस द्वारा चलाये गये सघन छापामारी अभियान से वारंटी छुपने का ठिकाना ढुढ़ने लगे हैं।




जनता दरबार में फरियादियों की भीड़


सहरसा :- कोसी रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक संजय कुमार सिंह के जनता दरबार में शुक्रवार को फरियादियों की भीड़ लगी रही। सभी मामलों में कार्रवाई का निर्देश दिया गया जबकि जमीन विवाद के मामलों में संबंधित अधिकारी के यहां जाने की सलाह दी गयी।
जनता दरबार में रवीन्द्र गुप्ता ने केस को गलत ढ़ंग से तोड़-मरोर करने की शिकायत की। डीआईजी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। दिघिया के चंदेश्वरी राम ने धमकी देने की शिकायत की। धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने जमीन पर जबरन कब्जा जमाने, बबलू कुमार ने आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने, शीला देवी ने पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किये जाने की शिकायत की। सभी मामलों में डीआईजी ने कार्रवाई का निर्देश दिया। उन्होंने कुछ आवेदकों को कहा कि धैर्य रखिए, पुलिस कार्रवाई कर रही है आपके मामलों में भी उचित कार्रवाई की जाएगी।
डीआईजी ने कहा कि जमीन विवाद के मामलों में पुलिस के पास विशेष पावर नहीं रहता है। बावजूद आवेदकों की भीड़ जमीन विवाद को लेकर हो जाती है। ऐसे मामलों में भले ही जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया जाता है लेकिन, ऐसे मामलों को संबंधित न्यायालय में ले जाना चाहिये।


30 अगस्त 2012

अवैध देशी शराब जब्त


सहरसा,:-उत्पाद विभाग की टीम ने उत्पाद निरीक्षक लाला अजय कुमार सुमन के नेतृत्व में गुरूवार को स्थानीय स्टेडियम के समीप से एक सवारी गाड़ी पर लोड लगभग दो लाख रुपए की अवैध देशी शराब को जब्त किया। जबकि वाहन के साथ एक व्यक्ति को भी हिरासत में लिया है।
उत्पाद निरीक्षक श्री सुमन ने बताया कि सूचना मिली के मधेपुरा से एक वाहन पर 64 बोरा देशी शराब को जब्त कर सहरसा जिला में खपाने हेतु लाया जा रहा है। जिस आलोक में छापामारी कर स्टेडियम के समीप वाहन को पकड़ा गया। वाहन पर सवार एक व्यक्ति तो भागने में कामयाब रहा जबकि दूसरे को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि शराब की कीमत लगभग दो लाख रुपए आंकी जा रही है जबकि पकड़ाया व्यक्ति कमल मुखिया सिहौल गांव का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि राजस्व की चोरी कर गुप्त तरीके से शराब लाना व बेचना कानूनन अपराध है। मामले की तहकीकात की जा रही है और जो भी दोषी होंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
वहीं पकड़ाये व्यक्ति ने बताया कि शराब का उठाव मधेपुरा से किया गया था और उसे राजनपुर ले जाया जा रहा था। उन्होंने कई अन्य लोगों का नाम बताया है जिसके विरुद्ध भी कार्रवाई की जा रही है। छापामारी अभियान में अवर निरीक्षक उत्पाद मो. शफीक, सअनि विपीन कुमार सिंहा, जवान मो. अफसर अली, विश्वनाथ चौधरी, कुदरत बैठा आदि शामिल थे।



29 अगस्त 2012

बिना हेलमेट के वाहन चलाने पर होगा जुर्माना

सहरसा:बिना हेलमेट के वाहन चलाने व दुपहिया वाहनों पर तीन लोगों की सवारी करने पर वाहन चालक से जुर्माना वसूलने की कार्रवाई बुधवार से शुरू हुई। पहले दिन 21 वाहनों से जुर्माना वसूला गया।
जिलापदाधिकारी मिसबाह बारी व पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सत्यार्थी के निर्देश पर बुधवार को सदर थाना के सामने जिला परिवहन पदाधिकारी नरेन्द्र झा द्वारा दुपहिया वाहनों के कागजातों की जांच की गयी। इस दौरान हेलमेट के बिना वाहन चलाने वाले चालकों से जुर्माना वसूला गया जबकि तीन व्यक्ति की सवारी पर एक को हिरासत में लेकर बाद में छोड़ा गया। डीटीओ के साथ यातायात प्रभारी सुबोध कुमार यादव सहित अन्य पुलिस अधिकारी व जवान थे। डीटीओ ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और यातायात नियम का उल्लंघन करने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी। शहरी क्षेत्र में तेज गति से वाहन चलाने वालों पर भी नजर रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रेस व पुलिस लिखे वाहनों की भी पड़ताल की जाएगी।

मधेपुरा पुलिस की बड़ी सफलता:आग्नेयास्त्र के साथ दो डकैत गिरफ्तार

अपराध नियंत्रण पर सख्त पुलिस अधीक्षक  सौरभ कुमार शाह के निर्देश पर की गयी कार्यवाही में मधेपुरा जिला पुलिस को फिर एक बड़ी सफलता हाथ लगी है.जिले में बढ़ रही डकैती की घटनाओं पर भी अंकुश लगाने के प्रयास में पुलिस अधीक्षक द्वारा तैयार विशेष छापादल भी अब रंग लाने लगा है. पिछले 29 जुलाई को कुमारखंड थाना के बेसाढ़ गाँव में हुई डकैती की घटना के उदभेदन तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मधेपुरा विजय कुमार के नेतृत्व में गठन किये गए छापामारी दल ने बीती रात इस डकैती में शामिल दो डकैत मो० अरसद और बिजेन्द्र साह को गिरफ्तार कर लिया.इस गिरफ्तारी की सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि इस कांड में आग्नेयास्त्र, कारतूस के साथ लूटे गए कुछ कपडे और जेवरात भी बरामद कर लिए गए.डकैती के मामले में और भी बड़े उदभेदन के लिए चार अन्य मो० तैमूर आलम, मो० अनवर नसीम, बिनोद साह तथा शिवकुमार नाम के व्यक्तियों को पूछताछ के लिए रखा गया है.गिरफ्तार डकैतों से अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ मिलने की भी सम्भावना है.

डीएम बताकर मोबाइल पर बीडीओ से मांगे 80,000/-रू०

मधेपुरा:- जिले में इस तरह से ठगी का प्रयास करने का ये शायद पहला मामला है.आज ही दिन के 1.45 बजे मुरलीगंज के बीडीओ चंद्रकांत चौबे को एक अज्ञात फोन आया जिसमें फोन करने वाले ने कहा कि मैं मधेपुरा का डीएम बोल रहा हूँ.तुम कहाँ हो? मधेपुरा का लिंक फ़ैल है इसलिए अभी मैं एक बैंक खाता दे रहा हूँ.तुम इसमें 80,000/-रू० अभी जाकर जमा कर दो. इस पर बीडीओ श्री चौबे ने कहा कि मैं तो अभी कार्यालय में हूँ, आप एक बार नाजीर से बात कर लीजिए.दरअसल तबतक बीडीओ साहब को ये शक हो चुका था कि ये आवाज जिलाधिकारी की नहीं है.और फिर ऐसा ही नाजीर को भी लगा जब उस अज्ञात फोनकर्ता ने नाजीर को कहा कि तुम पहचानते नहीं हो, मैं डीएम बोल रहा हूँ.पैसा जमा कर दो, शाम में मेरे ऑफिस आकर ले लेना.   बीडीओ श्री चौबे ने अपनी बुद्धिमता का परिचय देते हुए फोन रख दिया और फिर जिलाधिकारी उपेन्द्र कुमार से उनके मोबाइल पर इस सम्बन्ध में बात की.और तब ये खुलासा हो गया कि पैसे मांगने वाला कोई ठग है जो उन्हें बेवकूफ बनाकर पैसे झटक लेना चाहता था.बस जिलाधिकारी के निर्देश पर तुरंत ही उस अज्ञात कॉलर के विरूद्ध हो गयी प्राथमिकी दर्ज.मोबाइल नं.7488246190 से आये कॉल के बारे में मुरलीगंज बीडीओ चंद्रकांत चौबे ने बताया कि चूंकि ऐसा ही एक मामला उन्होंने पहले सुना था जब पटना के एक बीडीओ से साथ हजार रूपये जमा करा लिए गए थे.इसलिए उन्हें तुरंत ही शक हो गया और पूरा मामला खुल गया.  दर्ज एफआईआर पर पुलिस की अग्रिम कार्यवाही शुरू है.

28 अगस्त 2012

मजदूर लड़की के साथ चार माह तक यौन शोषण


मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज थाना में फिर एक मामला यौन शोषण से सम्बंधित उजागर हुआ है.रामबाग गाँव की गुड्डी (काल्पनिक नाम) बताती है कि उदाकिशुनगंज में निर्माणाधीन जेल में वह मजदूरी करती थी.काम के दौरान ही आजाद नामक एक अन्य मजदूर गुड्डी को प्यार करने लगा और पिछले तीन महीने में कई बार उससे शारीरिक सम्बन्ध स्थापित किया.गुड्डी के मन करने पर वह शादी करने का प्रलोभन दे देता था. पर पिछले शुक्रवार को गुड्डी से सारे सपने तब बिछड़ गए जब घर पर गुड्डी को अकेला पाकर उसे मोटरसायकिल पर बिठाकर जबरन अपने घर ले गया जहाँ गुड्डी ने ये देखा कि आजाद पहले से ही शादीशुदा है और उसके पांच बच्चे हैं.आजाद ने ये कहकर कि अब यहीं रहो, गुड्डी को एक कमरे में बंद कर दिया.गुड्डी आगे कहती है कि उसने मोबाइल से अपने परिजनों को बुलाया जिन्होंने आकर गुड्डी को छुड़ाया.कहा जाता है कि पीड़िता गर्भवती भी है.मामला गुड्डी के परिजनों ने पुलिस में दर्ज करा दिया है.पीड़िता की मेडिकल जांच की तैयारी की जा रही है.देखा जाय तो ये मामला पहले आपसी सहमति से बनाया गया शारीरिक सम्बन्ध का है जिसमें शादी करने का प्रलोभन देकर यौन शोषण किया गया.ग्रामीण इलाके में गरीबी और अशिक्षा की वजह से ऐसी घटनाएं घटती हैं.शारीरिक सम्बन्ध बनाने से पहले लड़कियां यहाँ तक पता करना उचित नहीं समझती कि लड़के की पारिवारिक स्थिति क्या है. ऐसे में जिले में नैतिक पतन के कारण हो रहे यौन शोषण के बढते मामले पुलिस और न्यायालय पर अनावश्यक बोझ बन रहे हैं.

मजनूओं की अब खैर नहीं पुलिस हुई सख्त


मधेपुरा पुलिस अब जिले भर के मजनूओं पर नकेल कसने के लिए तैयार हो चुकी है.जिले में बढ़ती छेड़खानी की घटना से पुलिस प्रशासन चिंतित नजर आ रही है और अब पुलिस मजनूओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही करेगी.मधेपुरा के एसपी सौरभ कुमार शाह ने कहा कि‘इवटीजिंग’ को हम गंभीरता से ले रहे हैं.अब शैक्षणिक संस्थाओं में पढ़ने वाली लड़की हो या फिर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली, उन्हें यदि थाना जाने में संकोच महसूस हो रहा हो तो वे अब सीधे जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारियों को फोन पर ही सूचित करें.पुलिस अधीक्षक ने ये भी बताया कि सभी थानाध्यक्षों को ये निर्देश दे दिया गया है कि ऐसे मामलों को छोटा न समझें और इन्हें प्राथमिकता देकर इस पर त्वरित कार्यवाही करें.चूंकि छेड़खानी के मामले इंसान के पूरे मानसिक स्थिति को प्रभावित करता है.आज ये समस्या नैतिक पतन के कारण सामाजिक समस्या न होकर कानूनी समस्या बन चुका है.अब बहुत जरूरत है कि क़ानून इस समस्या पर सख्त हो जाए.
मतलब ये कि मजनूओं अब सावधान हो जाओ ! लड़की ने यदि एक फोन घुमाया तो चले जाओगे हवालात की हवा खाने.
छेड़खानी के विरोध में आप फोन कर सकते हैं इस नंबर पर:
 9431822997 :पुलिस अधीक्षक, मधेपुरा.
 9431800034 : डीएसपी, मधेपुरा.
 9431822774 :थानाध्यक्ष, मधेपुरा थाना.

अग्रवाल हत्याकांड में एक को उम्रकैद

सहरसा,: करीब तीन वर्ष पूर्व नया बाजार के एक वृद्ध को अगवा कर हत्या किये जाने के एक मामले में मंगलवार को तदर्थ न्यायालय संख्या तीन के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश चन्द्र श्रीवास्तव ने एक आरोपी को हत्या के अपराध का दोषी पाकर उम्रकैद की सजा मुकर्रर की।
पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सत्यार्थी ने बताया कि घटना के आरोपी सुपौल जिले के बलुआ बाजार थाना क्षेत्र के निर्मली गांव निवासी नीलू झा को उपरोक्त सजा के अलावा पांच हजार रूपये जुर्माना अदा करने और नहीं देने पर एक माह अतिरिक्त कारावास का फैसला सुनाया है। न्यायाधीश ने आरोपी के मामले में झुठे फंसाने एवं मृतक के वृद्ध होने के कारण गिर कर मृत्यु होने की दलीलों को खारिज करते हुए उक्त निर्णय दिया। अपर लोक अभियोजक कामेश्वर प्रसाद ने नौ गवाहों के परिस्थिति जन्य साक्ष्य के अलावा दस्तावेजी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी द्वारा नया बाजार निवासी गोपाल अग्रवाल की हत्या किये जाने की दलील देते हुए उसे कठोर दंड देने की प्रार्थना न्यायालय से की थी।
इस घटना की प्राथमिकी मृतक अग्रवाल के पुत्र नारायण कुमार अग्रवाल ने 31 अक्टूबर 2009 को सदर थाना में दर्ज करायी थी। प्राथमिकी में कहा गया था। 30 अक्टूबर की रात्रि में सभी लोग सो रहे थे इसी दौरान मध्य रात्रि में चार व्यक्ति उस कमरे में घुस कर मृतक को उठाकर ले गया। करीब चार बजे सुबह में जख्मी अवस्था में मृतक रिक्शा से घर आया और सारी बाते अपने परिवार के लोगों को बताया। परिवार के लोग मृतक को सदर अस्पताल ले गये जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी। मरने से पहले मृतक ने चार में से दो आरोपियों का नाम बताया था।

लॉजों पर रहेगी विशेष नजर

सहरसा: जिला मुख्यालय स्थित लॉज, हॉस्टल पर पुलिस विशेष नजर रखेगी। पुलिस अधीक्षक एके सत्यार्थी ने कहा कि इसकी सूची बनायी जा रही है। लॉज मालिक छात्रों का सत्यापन कर ही उसे अपने यहां किराया पर दें ताकि उन्हें भी परेशानी नहीं उठानी पड़े। उन्होंने कहा कि अगर किसी लॉज से गैरकानूनी वस्तु बरामद होती है तो लॉज मालिक को भी इस दायरे में लाया जाएगा। एसपी ने यह भी कहा कि जिनके बच्चे यहां अकेले पढ़ते हैं वे समय-समय पर  जरूर आकर देखें कि उनका बेटा सिगरेट पी रहा है, छेड़खानी कर रहा है या अपराध कर रहा है या पढ़ाई कर रहा था। ताकि छात्रों में इस बात का भय हो कि अभिभावकों की भी उनपर नजर है।

कम उम्र के युवाओं में बढ़ रही है अपराध की प्रवृति

सहरसा: मुंह में सिगरेट, शराब का शौक, लड़कियों के साथ छेड़खानी ही नहीं बल्कि अपराधिक घटनाओं को भी कम उम्र के युवा अंजाम देने लगे हैं। आईकॉम के छात्र विकास कुमार की हत्या चाकू मारकर किये जाने के पकड़ाये कम उम्र के युवाओं की बात करें तो इन्हें अपने किये पर अफसोस तो था परंतु, बदले की भावना में हत्या करने की बात को स्वीकार कर रहे थे।
पकड़े गये चार छात्रों में सभी की उम्र 15-17 वर्ष के बीच आंकी जा रही है। जबकि मृतक की उम्र भी 18 वर्ष ही था। जरा सी बात पर जिस तरह इस घटना को अंजाम दिया गया उससे यह स्पष्ट है कि युवाओं में अपराध की प्रवृति बढ़ती जा रही है। अगर इससे पूर्व की घटनाओं पर गौर करें तो लूट की मोटरसाइकिल के साथ चार छात्र को बाईपास स्थित एक लॉज से गिरफ्तार किया गया था। कुछ दिन पूर्व ही लॉज में छापामारी कर लूट मामले के आरोपी अश्विनी झा सहित अन्य को आ‌र्म्स के साथ पकड़ा गया था। चोरी के कई मामलों में कम उम्र के ही युवाओं को पकड़ा गया था। आम शहरी भी इन युवाओं की हरकत को देखकर कुछ नहीं कर पाते हैं। मोहल्लों में ऐसे अधिकांश युवा लड़कियों पर फब्तियां कसते, सिगरेट पीते देखे जाते हैं परंतु, लोग कुछ बोलने से कतराते हैं।

क्रिकेट के झगडे में छात्र को चाकू से गोदा


सहरसा,: क्रिकेट में आऊट होने पर दोस्तों ने अपने ही दोस्त की चाकू मारकर उसे जिन्दगी के पिच से ही आऊट कर दिया..क्रिकेट में आऊट होने से इंकार करने पर इंटर के छात्र विकाश को आठवी कक्षा के चन्दन ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर उसे चाकू मारकर हत्या कर दी ..मृतक सहरसा जिले के सोनवरसा राज थाना क्षेत्र के ;लगमा गावं का रहने वाला था और सहरसा के एक लॉज में रहकर राजेंद्र मिश्र कॉलेज में इंटर का पढ़ाई कर रहा था  ..वारदात में शामिल इन चारों मासूम हत्यारे को पुलीस ने ना केवल दबोच लिया बल्कि वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है ...इस हत्या की वारदात ने जहाँ पुरे इलाके में सनसनी फैला दी है वही यह भी सोचने को मजबूर कर दिया है की क्या पुलीस और कानून का खौफ अब बिलकुल ख़त्म हो गया है की बालमन भी जघन्य वारदात को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहा है ये चारों महज आठवी से दसवी के छात्र है सोमवार की शाम इन्ही चारों ने मिलकर विकाश को मौत के घाट उतारा था ..घटना के बारे में चाकू मारनेवाला चन्दन बताता है की क्रिकेट के खेल में वह आऊट था उसके बावजूद भी वो इंकार कर रहा था इसी बात को लेकर वह विकाश को चाकू मार दिया ..उसे नहीं पता था की वह मर जायेगा चन्दन के साथ उसके तीन अन्य दोस्त प्रशांत ,प्रणव,और विशाल ये सभी घटना में शामिल थे सहरसा के सदर थाने में धारा 320/120B/341/323/504/34 ipc  के  तहत मामला दर्ज कर लिया गया है एस.पी.अजित कुमार सत्यार्थी का कहना है की क्रिकेट को लेकर २६ तारीख की शाम में प्रशांत और चन्दन का विकाश से कुछ विवाद हुआ था इसी को लेकर बदले की भावना से चन्दन ने अपने तीन साथियों के साथ क्रिकेट के मैदान में ही 27 तारीख के शाम इन लोगों ने विकाश की चाकू मारकर हत्या कर दी ..चारों लड़के गिरफ्तार किये गए है ..चाकू भी बरामद कर ली गयी है ..सभी के विरुद्ध हमलोग आरोप पत्र समर्पित करेंगे और स्पीडी ट्राइल चला कर सजा दिलवाएंगे

तीन बहन और दो भाइयों में विकाश सबसे छोटा था ..पढ़ाई और क्रिकेट से उसका लगाव था ..एन.सी.सी.में उसे  बी सर्टिफिकेट मिला था .. वह आर्मी में जाना चाहता था ..घर के ऐसे चिराग के बुझ  जाने से घर वालों का हाल बुरा है ..मृतक विकाश के छोटे बहनोई का कहना है की विकाश को क्रिकेट से काफी लगाव था ..26 तारीख को वह शाम में क्रिकेट खेल रहा था ..बैटिंग स्ट्रेक पर विकाश था विकेट कीपर ने आऊट का ऐलान किया .वो बोला मै आऊट नहीं हूँ यह गलत है ..इसपर बगल में खरे प्रणव ने कहा वह आऊट हो गया जबकि प्रणव मैदान में खेल नहीं रहा था ..उस पर विकाश ने विरोध किया तो देख लेने की बात बोली  गयी..27 तारीख को जब क्रिकेट खेलने विकाश गया तो उसी समय प्रणव ,चन्दन,विशाल,और प्रशांत चारों ने उसे चाकू मार दी

खेल खेल में हत्या, एक बार तो यह बात गले से निचे नहीं उतरती है ,लेकिन ऐसा हुआ है  जिस हाथ में कलम और किताब होनी चाहिए उस नन्हे हाथ में आखिर हथियार किस तरह से आ जाते है ..जो मासूम नोनिहाल,कल देश के भविष्य है वे मामूली से विवाद में गुनाहगार कैसे बन जाते है ..क्या पुलीस और कानून का खौफ और भय धीरे -धीरे ख़त्म हो चूका है ..क्या जेहन में पलने वाला आसमानी सपना दम तोड़ चूका है ..बड़ा गंभीर वक़्त है सामाजिक  चिंतकों को आगे बढ़कर बहस और विमर्स करना चाहिए  एक दुसरे की गलतियों को ढूंडने में कही देर न हो जाये

अदभुत बच्चे ने लिया जन्म


सोनवर्षाराज : कुदरत का करिश्मा भी अजीब होता है. एक अदभूत वाकया सोनवर्षा के प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में देखने को मिला. जब सीमावर्ती प्रखंड बनमा इटहरी के महारस पंचायत के अंतर्गत खुरेशान गांव निवासी श्रवण कुमार की 25 वर्षीया पत्नी सुलेखा देवी ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया.
नवजात बच्चे के माथे पर काले रंग के सर्प जैसी आकृति बनी हुई है. बिल्कुल ऐसा लग रहा है मानो किसी ने काले रंग के सर्प को फन फैला कर चिपका दिया हो. जैसे ही इस अदभूत बच्चे के जन्म लेने की जानकारी लोगों को मिली. पीएचसी में उसे देखने के लिये लोगों की भारी भीड़ जुट गयी. वहीं बच्चे की मां सुलेखा इससे काफी खुश है और इसे भगवान का आर्शीवाद मान रही है.

घर में घूसकर रेलकर्मी की पिटाई

सहरसा, केन्द्रीय विद्यालय के वर्ग सात में अध्ययनरत रेलकर्मी ब्रहमदेव पासवान का पुत्र अमर के साथ हुए विवाद के कारण कुछ लोगों ने सोमवार की रात रेलवे कॉलोनी स्थित आवास पर जाकर अमर के पिता एवं अन्य की पिटाई कर दी। पिटाई से जख्मी अमर के पिता का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
जख्मी श्री पासवान ने बताया कि उनका बेटा केन्द्रीय विद्यालय के वर्ग सात का छात्र है। स्कूल में किसी दोस्तों के साथ उसकी कहा-सूनी हो गयी। जब वह स्कूल से घर आ रहा था तो रास्ते में दोस्त के सहयोगियों द्वारा उनके पुत्र के साथ मारपीट की गयी। मारपीट की जानकारी मिलने के बाद उसने पुत्र के दोस्तों के अभिभावक से शिकायत भी किया। इसी क्रम में रात्रि करीब दस बजे कुछ कम उम्र के युवा आये और घर खोलने को कहा। घर खोलने के साथ ही उनके एवं परिजनों के साथ मारपीट की गयी। उनके द्वारा कई लोगों के नाम पुलिस को बताया गया है।

बैठक में संगठन को मजबूत करने पर बल


सहरसा,:- मंगलवार को पंचवटी चौक स्थित संघ भवन में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में सदस्यता अभियान के लक्ष्य को पूरा करने, बूथ स्तरीय कमेटी बनाने तथा संगठन को चुस्त- दुरुस्त करने का निर्णय लिया गया।
जिलाध्यक्ष राजीव रंजन की अध्यक्षता में हुई बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व प्रदेश मंत्री रत्‍‌नेश सिंह ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है। इसमें हर लोगों का मान बराबर है। संगठन को और धारदार बनाने के लिए अब राज्यस्तरीय पदाधिकारी पंचायतस्तर पर कार्यकर्ताओं से मिल बैठकर समस्याओं को सुलझायेंगे। उन्होंने 2014 के लोकसभा चुनाव में एनडीए सरकार बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को अभी से कमर कसने का आह्वान किया।
जिलाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा कि जिले के एक- एक पंचायत में बूथ स्तरीय कमेटी का गठन किया जायेगा,जिसमें 25 कार्यकर्ताओं की टीम रहेगी। उन्होंने बताया कि सहरसा जिले में सदस्यता 40 हजार को पार कर चुका है। जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं ने हर परिस्थिति में चुनाव के लिए तैयार रहने की बात कही।
बैठक में सदस्यता प्रभारी नवीन पांडेय, दिवाकर सिंह, श्रीकृष्ण झा, संजीव कुंवर, सावित्री सिंह, शशि ओझा, विनय झा, रुद्रनारायण ठाकुर, रमेश सिंह, दिनेश यादव, विपीन प्रकाश, अमरेन्द्र कुमार सिंह, राजेश वर्मा, शिवभूषण सिंह, लक्ष्मीकांत झा, भरत कुमार, संजीव भगत, सुधीर यादव आदि मौजूद थे।

26 अगस्त 2012

पार्लर की आर में देह का धंधा...


मधेपुरा  जिला मुख्यालय स्थित स्टेट बैंक रोड में चल रहे जेंट्स ब्यूटी पार्लर में देह के धंधे का खुलासा हुआ है.गुप्त सूचना के आधार पर आज शाम जब मधेपुरा पुलिस ने इस पार्लर में छापा मारा तो पार्लर के अंदर से दो लड़कियों की उपस्थिति में आपत्तिजनक सामान मिले. नेहालपट्टी के रामचंद्र ठाकुर द्वारा संचालित इस जेंट्स ब्यूटी पार्लर से ‘स्टाइल’ कंपनी के सोलह पीस कंडोम मिलने से इस बात को बल मिलता है कि ब्यूटी पार्लर की आड़ में यहाँ देह का धंधा चलता था.पार्लर में काम कर रही दोनों लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्टेट बैंक रोड में सरकारी दुकान नं.24 में काफी दिनों से जेंट्स ब्यूटी पार्लर की आड़ में सेक्स का घिनौना खेल चल रहा था. आसपास के लोगों ने बताया कि यह दुकान राजेन्द्र भगत के नाम से आबंटित है जिसका तीन मंजिला मकान स्टेट बैंक रोड में ही है. पार्लर का संचालक रामचंद्र ठाकुर लड़कियों को राजेन्द्र भगत के ही मकान में रखा करता था और राजेन्द्र भगत ने नाम से ही आबंटित दुकान में देह का व्यापार चला रहा था.रामचंद्र नेपाल तथा सीमांचल इलाके से गरीब और अधिकाँश नाबालिग लड़कियों को लाकर इस धंधे को आराम से चला रहा था.लड़कियां इस दुकान में वेश्यालय के स्टाइल में ही पर्दा हटा कर ग्राहकों का इन्तजार करती रहती थी, जिससे यहाँ से सभ्य लोगों को गुजरने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ता था. इनके ग्राहकों में अधिकाँश ग्राम पंचायत से जुड़े अय्यास शामिल थे. सूत्रों का मानना है कि इन नाबालिग सुंदरियों के दीवाने शहर के भी कुछ रईस लोग थे, जिनके यहाँ इन्हें पहुँचाया जाता था.
     सूत्र बताते हैं कि पूर्व के पुलिस अधिकारियों को भी इसकी जानकारी थी पर इस पार्लर से प्राप्त हैवी कमीशन उनके जेब में जाते रहते थे और रामचंद्र मधेपुरा में इस धंधे को अक्सर बाहर रहकर ही संचालित करता रहता था.पर नए एसपी और थानाध्यक्ष को इस पार्लर की गतिविधियों पर संदेह हुआ और गुप्त सूचना के आधार पर आज पड़े पुलिस के छापे में इस पार्लर की हकीकत लोगों के सामने आ गयी.
अग्रिम जाँच जारी है,पकड़ाई गयी लड़कियों ने अपनी उम्र क्रमश: सोलह साल और बारह साल बताई हैं.लड़कियों को पुलिस ने अल्पावास गृह भेज दिया है और संचालक रामचंद्र ठाकुर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
     

25 अगस्त 2012

पांच किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

मधेपुरा : पुलिस कप्तान सौरभ कुमार शाह की सूचना पर सदर थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह ने शुक्रवार शाम सदर प्रखंड के गणेश स्थान से पांच किलो गांजा समेत एक तस्कर मोहन साह को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि वह गांजा तस्करों का सरदार है और जरूरतमंद लोगों को घर से ही गांजा उपलब्ध कराता है। पुलिस ने उसे निवास स्थान से गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ सदर थाने एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।

मनचलों की खैर नहीं, सुबह में शुरू हुयी पुलिस की गश्ती


सहरसा,: ट्यूशन पढने जानेवाली लड़कियों पर फब्तियां कसने वाले एवं छेड़खानी का प्रयास करने वाले मनचलों की अब खैर नहीं है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सुबह पांच बजे से कोचिंग सेंटरों व गली-मोहल्लों में पुलिस गश्ती कर मनचलों के विरुद्ध शनिवार से अभियान शुरू किया है।
पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सत्यार्थी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि सुबह कोचिंग पढ़ने जाने वाली लड़कियों के साथ छेड़खानी का प्रयास किया जाता है। सूचना के आलोक में सदर थाना द्वारा अब सुबह पांच बजे से कोचिंग, शैक्षणिक संस्थान के आसपास, कोचिंग जाने वाली सड़कों पर गश्ती की जाएगी। उन्होंने बताया कि ऐसे मनचलों को तुरंत हिरासत में ले लिया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इन मनचलों पर लगाम लगाने के लिए कुछ स्थल को भी चिन्हित किया गया है। इन स्थलों पर पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी, अगर लड़कियों को किसी लड़के द्वारा परेशान करने की कोशिश की जाती है तो वो गश्ती दल, तैनात जवान को सूचित कर सकती हैं।
वहीं पुलिस अधीक्षक के निर्देश के आलोक में शनिवार की सुबह प्रभारी थानाध्यक्ष चंदन कुमार के नेतृत्व में विभिन्न इलाकों में सुबह पांच बजे से गश्ती की गयी। उन्होंने बताया कि शहर के तमाम शैक्षणिक संस्थानों एवं कोचिंग जाने वाले सड़कों पर विशेष नजर रखी जा रही है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पंचवटी चौक के समीप पुलिस बल की तैनाती भी की गयी थी। ऐसे हरकत करने वालों को सार्वजनिक स्थल पर भी दंडित किया जाएगा

प्यार पाने हेल्प लाइन पहुंची महिला

सहरसा,: प्यार के बाद शादी कर डेढ़ साल तक एक साथ रहने के बाद पति द्वारा छोड़े जाने को लेकर शुक्रवार को छत्तीसगढ़ की एक महिला ने हेल्प लाइन का सहारा लिया। छत्तीसगढ़ के जांजरीचाप की रहने वाली महिला शंकुतला ने हेल्प लाइन में बताया के सहरसा के अमीन से प्यार हुआ और दोनों ने शादी रचा ली। दोनों औरंगाबाद में डेढ़ साल से शादीशुदा जिंदगी व्यतीत कर रहे थे। इसी बीच पति उसे छोड़कर यहां चला आया। उसने बताया कि अब उसका पति दूसरी शादी करने की तैयारी में है। महिला को हेल्प लाइन में सहयोग का आश्वासन दिया गया है।

22 अगस्त 2012

चाचा ने अपनी तीन भतीजी, अपने भाई और बहु को मारपीट कर जख्मी कर दिया


सहरसा :-जमीनी विवाद में चाचा ने अपनी तीन भतीजी, अपने भाई और बहु को मारपीट कर जख्मी कर दिया ......शिकायत लेकर जख्मी होकर थाने पहुंची बच्चियों को पुलिस ने सदर अस्पताल भेज दिया ....वहां पहुंची पुलिस ने फर्द बयान भी लिया लेकीन मामला दर्ज करने और कारवाई करने में अगले दिन तक आनाकानी करती  रही ......इधर मारपीट में जख्मी पूरा परिवार शहर के वीर कुंवर सिंह चौक से लेकर सदर थाने तह दहाड़  लगता रहा ......लड़कियों ने बताया की उसके चाचा और उसके चचेरे भाई  ने उनलोगों की जमकर पिटाई कर दी......थाने में शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने कोई कारवाई नहीं की ...लोगों की सहानुभूति से वे सभी थाने कि और चले लेकिन सौ गज कि दुरी पर स्थित थाने कि दुरी तय करने में मिशा सिन्हा  लगातार बेहोश होती रही ....थाने पहुँचने प़र भी मिशा  बार बार बेहोश होती रही ....लेकीन कोई भी पुलिसकर्मी पानी तक देने नहीं आया .....लड़कियां चाचा और चचेरे भाइयों से बचने की गुहार लगती रही और वहां मौजूद पुलिस वाले अपना काम निपटाते रहे .....पीडीत लड़कियों ने बताया की उनकी बड़ी बहन की शादी इसी साल नवम्बर में होनी है ....मारपीट करने आये लोगों ने उसकी अंगुली से इंगेजमेंट की अंगूठी भी निकाल ली ....इसके अलावे शादी के लिए रखे पांच लाख रुपैये और सारे जेवरात भी लेकर चले गए तीन बहनों में एक पटना में पढाई करती है ...उसकी पढाई भी छूटने का डर उनके चेहरे प़र बना हुआ था ......... सदर पुलिस इनके दुबारा थाने पहुँचने तक भी प्राथमिकी दर्ज नहीं की ......लेकीन विपक्षी का आवेदन सुबह ही ले लिया गया था ......रात में ही फर्द बयान लेकर मामला दर्ज नहीं किया जाना पुलिस की कार्य शैली प़र सवाल खड़ा करता है .....पुलिस इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष ने बताया की पारिवारिक विवाद है...आवेदन लिया जा रहा है ....दर्ज कर कारवाई की जायेगी .....
कहते हैं बिहार में सुशासन की सरकार है .....सरकार और उसके उच्चाधिकारियों का यह बयान आता रहता है की थाने पहुँचने प़र पीड़ित को पहले ठंढा पानी पिलाया जाए ......लेकीन सहरसा  सदर थाने की यह तस्वीर पेश कर रही है की यहाँ बेहोश हो जाने के बाद भी आवेदक को पानी का दर्शन तक नहीं कराया जाता है .....ऐसे में विधि व्यवस्था की बात समझी ही जा सकती है ....

21 अगस्त 2012

पेंशन की मांग को लेकर किसानों ने दिया धरना

सहरसा,: 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले किसान व मजदूर को तीन हजार रुपये मासिक पेंशन देने, रेल की तरह कृषि बजट अलग करने, जीने के अधिकार- भोजन अधिकार के तहत सभी गरीबों को दो रुपये किलो अनाज उपलब्ध कराने समेत 16 सूत्री मांगों के समर्थन में राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत मंगलवार को बिहार राज्य किसान सभा ने वीर कुंवर सिंह चौक पर धरना दिया। धरना के उपरांत शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी को मांगो से संबंधित ज्ञापन सौंपा।
किसान सभा के जिलाध्यक्ष गणेश प्रसाद सुमन की अध्यक्षता में धरना को संबोधित करते हुए प्रांतीय सचिव रंधीर कुमार ने कहा कि आजादी के 66 वर्षो के बाद भी कृषि प्रधान देश के अन्नदाता किसानों की स्थिति बद से बदतर है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में वृद्ध किसानों को 750 रुपये प्रतिमाह, केरल व त्रिपुरा में एक हजार और गोवा में 2500 रुपये पेंशन मिलता है। बिहार व केंद्र सरकार को इस पर विचार करना चाहिए। राज्य पार्षद सुरेश्वर सिंह ने किसानों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए रसायनिक खाद मूल्यवृद्धि एवं महंगाई के लिए केन्द्र व राज्य सरकार की आलोचना की। सुभाष सिंह सुमन ने कहा कि सरकारी व्यवस्था से देशी-विदेशी पूंजीपति के हाथों गिरवी पड़ गयी है। किसान खेती छोड़ने को विवश हो रहे हैं।
धरना को राज्य पार्षद पवित्र यादव, रामचन्द्र महतो, जीवनेश्वर जीवन, सुरेश साह, इन्द्रदेव प्रसाद इन्दू, कृष्णदयाल यादव, शकील अहमद खां, नागेश्वर यादव, निरंजन राय आदि ने संबोधित किया।

डॉ. संतोष, चौरसिया व साहनी के हत्यारों को गिरफ्तार करे पुलिस


सहरसा,: पशु चिकित्सक डा. संतोष भगत, महिला व्यवसायी साहनी देवी के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने एवं गिरती विधि व्यवस्था के विरोध में राजद एवं लोजपा की ओर से मंगलवार को शंकर चौक मंदिर परिसर में धरना दिया गया।
राजद जिलाध्यक्ष प्रो. ताहीर की अध्यक्षता व लोजपा जिलाध्यक्ष महेन्द्र शर्मा के संचालन में संपन्न धरना सह आक्रोश सभा में वक्ताओ ने कहा कि अपराधियों ने पशु चिकित्सक संतोष भगत को अगवा कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस शीघ्र हत्यारों को गिरफ्तार करने का आश्वासन देती रही। हत्यारों की गिरफ्तारी तो दूर पुलिस अबतक हत्या के सही कारण को नहीं तलाश पायी है। कतिपय कारणों से पुलिस हत्याकांड पर मिट्टी डालने की कोशिश में लगी हुई है। इससे पूर्व बंगाली बाजार से अगवा कर पान दुकानदार शंभु चौरसिया की हत्या कर दी गयी। चौरसिया के हत्यारे को भी पुलिस नहीं पकड़ पायी है। शाहपुर के अकलियत नौजवान की हत्या और करोड़ों के संपत्ति की मालकिन निसंतान सिख महिला की हत्याकांड से जुडे़ लोगों को पकड़ने में पुलिस अक्षम साबित हो रही है। सुशासन की सरकार में विधि-व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है। लोग अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। न तो लोगों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है और न ही जानमाल के सुरक्षा की गारंटी है। विकास योजनाओं में भी लूट चरम पर है।
धरना में राजद नेता अरविन्द सिंह, शिवशंकर विक्रांत, श्यामसुन्दर यादव, मो. ताजउद्दीन, श्यामसुन्दर दास तांती, जिला पार्षद निर्मल ठाकुर, दलित सेनाध्यक्ष रामविनय पासवान, प्रदेश महासचिव रामकुमार पासवान, लोजपा नेत्री रेशमा शर्मा, स्मिता सिन्हा, मो. मुतुर्जा, गोपाल पासवान आदि मौजूद रहे।

विद्यालय कुव्यवस्था को लेकर छात्रों का प्रदर्शन

सलखुआ (सहरसा), संसू : प्रखंड के मध्य विद्यालय कोपरिया के छात्रों ने मंगलवार को विद्यालय में व्याप्त कुव्यवस्था को लेकर प्रखंड कार्यालय में प्रदर्शन किया। एसडीओ ने छात्रों को कार्रवाई का आश्वासन दिया।
प्रदर्शन में शामिल विद्यालय के छात्र रजनीश कुमार, बबलू कुमार, विपीन कुमार, ललन कुमार, कमलेश कुमार सहित अन्य दर्जनों छात्र ने बीडीओ को आवेदन देकर विद्यालय में व्याप्त कुव्यवस्था की शिकायत की। छात्रों ने बताया कि विद्यालय में मध्याह्न भोजन योजना बंद रहने से उपस्थिति प्रभावित हो रही है, पठन-पाठन नहीं के बराबर होता है। छात्रवृति, पोशाक राशि आदि सरकारी राशि का बंदरबांट किया जाता है। मौके पर पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी देवेन्द्र कुमार दर्द ने छात्रों की शिकायत पर बीडीओ एवं बीईओ को विद्यालय जाकर जांच कर प्रतिवेदन समर्पित करने का आदेश दिया।

20 अगस्त 2012

यूएई जाएगा सौरभ

अररिया, विसं: शतरंज की दुनियां में अपना लगातार परचम फैला रहे अररिया का नन्हें उस्ताद सौरभ आनंद विश्व विजय अभियान में जुट गया है। अब तक चार गोल्ड मेडल हासिल कर चुके इस होनहार खिलाड़ी अब यूएई जा रहा है। सौरभ का चयन वहां के जेबेल हाफीज इन्टरनेशनल आपेन चैंपियनशिप 2012 में के लिए किया गया है।
इस संबंध में सौरभ ने जानकारी देते कहा है कि फिडे रूल्ड के तहत आयोजित यह खेल आगामी 23 अगस्त से 30 अगस्त तक अल इन यूएई में खेला जायेगा। जिसमें विभिन्न देशों के खिलाड़ी सम्मिलित होंगे।
आल इंडिया चेस फडरेशन, चेन्नई द्वारा ई मेल के जरिये उक्त सूचना मुहैया करायी गयी। इस खेल में सौरभ आनंद को हवाई जहाज समेत अन्य खर्च खेल आयोजक द्वारा मुहैया करायी जायेगी। इस बात की पुष्टी होने के बाद अब सौरभ 21 अगस्त को अररिया से उक्त खेल में भाग लेने के लिये प्रस्थान करेगा।
पहले दिल्ली में वर्ष 2010 में आयोजित कामनवेल्थ चेस चैंपियन शीप में गोल्ड मेडल हासिल कर चुके हैं तथा इस नन्हें उस्ताद ने श्रीलंका के हिक्का दुआ में एशियन युथ चेस चैंपियन शीप, 2012 के तीन श्रेणी में तीन गोल्ड मेडल प्राप्त किया है।
विश्व विजेता बनने की तमन्ना रखने वाले इस चेस मास्टर को यूरोप के स्लोवानिया में नवंबर में होने वाले व‌र्ल्ड यूथ चेस चैंपियनशिप में भाग लेने का न्यौता भी मिला है। सौरभ के पिता देवनन्दन तथा चाचा रविन्द्र कुमार कहते हैं कि यूएई जाने के पहले से ही सौरभ आत्मविश्वास से भरा हुआ है। वह भारत के लिए एक बार फिर गोल्ड लेकर विदेश से आयेगा। सिर्फ लोगों का स्नेह व आर्शीवाद चाहिए।

29 सितंबर को मुख्यमंत्री अररिया आयेंगे

अररिया, :- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी 29 सितंबर को अररिया आयेंगे। उनके आगमन का कार्यक्रम तय हो गया है। मुख्यमंत्री अररिया में 29 सितंबर को जदयू के जिला स्तरीय में भाग लेने आयेंगे। इसकी जानकारी जदयू के जिलाध्यक्ष नौशाद आलम ने दी। उन्होंने बताया कि आगामी नवंबर माह में पटना के गांधी मैदान में जदयू का अधिकार रैली आहूत है। रैली की सफलता के लिए प्रखंड तथा जिला स्तर पर रैली का आयोजन किया जा रहा है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि सीएम श्री कुमार अधिकार रैली यात्रा के तहत अररिया आ रहे हैं।

छह इंच जमीन के लिए गई 17 लोगों की जान

जीतापुर बाजार (मधेपुरा), : मुरलीगंज थाना क्षेत्र के पोखराम गांव में बीते दिन हुई अभय यादव की गोली मारकर हत्या के मामले में उसके पिता रामविलास यादव के फर्द बयान पर मुरलीगंज थाना कांड संख्या-123/12 दर्ज कर लिया गया है। भादवि के तहत गांव के ही वार्ड नं.-एक के अशोक कुमार यादव, देवकृष्ण यादव, हरिनंदन यादव और अनिल यादव को नामजद किया गया है। ज्ञात हो कि पोखराम गांव में वर्ष 2004 से ही आपसी वर्चस्व की लड़ाई गांव के ही वीरेन्द्र यादव और केदार यादव के बीच महज छह इंच जमीन को लेकर विवाद शुरू हुआ। इसमें अब तक 17 लोगों की जान जा चुकी है। इस वर्चस्व के खूनी जंग में अंतत: केदार यादव की भी हत्या कर दी गयी। वीरेन्द्र यादव अभी इस खूनी जंग के आरोप में मधेपुरा जेल में बंद हैं। आसपास के लोगों का मानना है कि गुरुवार की रात इसी कड़ी में अभय यादव की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस इस मामले में हत्या की अनुसंधान कर रही है। वहीं गांव के कुछ लोगों का शक की सुई बार-बार विद्यालय में सहायक शिक्षक और प्रधान शिक्षक के बीच विवाद पर जा रही है। क्योंकि इसी मध्य विद्यालय में अभय यादव के भाई सुधीर यादव सहायक शिक्षक हैं। गांव के बुजुर्ग बताते हैं कि काफी लंबे समय से इस गांव में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर दर्जनों लोगों की जान जा चुकी है। हर व्यक्ति को अपने-अपने जान की बारी-बारी से इंतजार है। यहां लोग भगवान भरोसे जीए जा रहे हैं।

ईद मनाने आए युवक की गला रेतकर हत्या

पुरैनी (मधेपुरा) : ईद मनाने आए एक युवक मुहम्मद मुबारक (30) की हत्या शनिवार रात उसके दोस्तों ने कर दी। दावत के बहाने घर बुलाकर उसका गला रेत दिया। यह घटना पुरैनी के भटौनी बस्ती में घटी। युवक के पिता मोहम्मद विशो (80) के बयान पर दो नामजद व कई अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
जानकारी के मुताबिक उक्त युवक दिल्ली में काम करता था। शनिवार रात वह अपने तीन मित्रों के साथ ईद मानने घर लौटा था। इस दौरान उसके मित्र मोहम्मद (25) व मोहम्मद रहीश (30) उसे दावत खिलाने के बहाने अपने घर ले गए। वहां घर के पीछे पोखर किनारे ले जाकर अन्य लोगों की मदद से उसकी गला रेतकर हत्या कर दी। रात्रि में जब उसके पिता शौच करने निकले तो अपने पुत्र का शव देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया। थानाध्यक्ष ललित सिंह ने बताया कि हत्या के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हुआ है। प्रथमदृष्टया इन तीनों युवकों के बीच दिल्ली में ही रुपये के लेन-देन को लेकर अनबन होने की बात प्रतीत हो रही है। इसी को लेकर बात बिगड़ गई होगी और दोनों मित्रों ने मिलकर अपने एक मित्र की हत्या कर दी। बहरहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

युवक की पीट-पीटकर हत्या

महिषी (सहरसा) : थाना क्षेत्र के भागवतपुर गांव में शनिवार शाम एक युवक मंगेश कुमार सिंह (20) की पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई। वह उसी गांव के सनोज कुमार सिंह का पुत्र था। पिता के बयान पर गांव के ही शंभु सिंह पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है।
प्राथमिकी के अनुसार शाम सात बजे मंगेश के घर पर शंभू सिंह आया और मवेशी बांधने वाले खूंटे से उसकी पिटाई शुरू कर दी। पत्‍‌नी द्वारा शोर मचाने पर जब तक लोग इक्ट्ठा हुए मंगेश बुरी तरह लहूलुहान हो चुका था। गंभीर हालत में उसे पहले महिषी फिर सहरसा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने उसे पटना रेफर कर दिया। वहां ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष ननकू राम ने कहा कि आरोपी शंभू सिंह की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

19 अगस्त 2012

अपराध नियंत्रण को पब्लिक का सहयोग जरूरी : एसपी


बख्तियारपुर थाना का निरीक्षण करते एसपी सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा), संसू : पब्लिक के सहयोग के बिना अपराध पर नियंत्रण पाना संभव नहीं है। पुलिस को पब्लिक का विश्वास जीतना होगा। पब्लिक को भी समझना होगा कि पुलिस उसकी भलाई के लिए काम करती है। इसलिए पब्लिक पुलिस को अपना मित्र समझकर सहयोग दे।
ये बातें पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सत्यार्थी ने रविवार को बख्तियारपुर थाना के निरीक्षण के दौरान कही। उन्होने थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार सहित सभी दरोगा से पब्लिक का विश्वास जीतने के लिए पुलिसकर्मियों को आगे आने का आह्वान किया। थाना आने वाले सभी लोगों के साथ सम्मानजनक व्यवहार करें। लोगों की समस्याएं गंभीरता से सुनें और उसके निदान का प्रयास करें। इससे पुलिस और पब्लिक के बीच की दूरी घटेगी। पुलिस के प्रति जनता में विश्वास बहाल होने के बाद अपराध नियंत्रण में मदद में मिलेगी। इस दौरान उन्होंने प्राथमिकी रजिस्टर, स्टेशन डायरी, रनिंग रजिस्टर सहित अन्य पंजियों का निरीक्षण किया। एसपी ने मालखाना देखने के उपरांत मालखाना पंजी का निरीक्षण किया। उन्होंने लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन का निर्देश दिए। फरार चल रहे अपराधियों की अभियान चलाकर गिरफ्तार करने को कहा। निरीक्षण के दौरान डीएसपी सत्यनारायण कुमार, थानाध्यक्ष आरके यादव, अवर निरीक्षक मनीष कुमार, सलखुआ के अवर निरीक्षक गोपालकृष्ण आदि मौजूद रहे।

दुष्कर्म के लिए नाबालिग छात्रा का हुआ था अपहरण

18 अगस्त 2012
कल मुरलीगंज जाम कर पुलिस की शिथिलता पर आक्रोश व्यक्त कर रहे प्रदर्शनाकारियों के आरोप पर आज उस समय मुहर लग गयी जब वादे के मुताबिक़ पुलिस ने छात्रा सरिता (काल्पनिक नाम) को आरोपी अनवर के साथ बरामद कर लिया.लोगों का ये आरोप सच निकला कि ये प्रेम प्रसंग का मामला नहीं था बल्कि चार बच्चों के बाप अनवर ने दुष्कर्म की नीयत से सरिता का अपहरण किया था.पुलिस ने 164 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत सरिता का बयान न्यायालय में दर्ज करवाया.न्यायालय के समक्ष सरिता ने बताया कि अनवर उसे जबरदस्ती डरा-धमका कर टेम्पो से सहरसा ले गया था.सहरसा से उसे दिल्ली ले जाया गया जहाँ अनवर ने उसे अपने भाई के यहाँ चार दिन रखा.इस दौरान अनवर ने उसके साथ चार बार गलत काम किया.वह रोई, चिल्लाई पर कोई उसे बचाने नहीं आया.उसके बाद अनवर के माता पिता उसे वापस लेकर मुरलीगंज आये और तब उसे थाना लाया गया.सरिता ने ये भी बताया कि अनवर के अलावे किसी और ने उसके साथ गलत काम नहीं किया.सरिता को उसके माता-पिता को सौंप दिया गया और दुष्कर्मी अनवर को जेल भेज दिया गया है.

और मैं कातिल हुआ... ? आनंद मोहन पूर्ब सांसद

जाने किसने किया था क़त्ल और मैं कातिल हुआ,
चश्मदीदी हलफनामा कोर्ट में दाखिल हुआ,
गया था मातमपूर्सी में, साथियों के साथ मैं,
लौटती में, क़त्ल के आरोप में शामिल हुआ.

माना, मैनें भी बार-बार गलती बहुत भारी की,
हुक्मरां को ललकारता हर वक्त मैंने पंगा लिया,
पर हूँ मैं लाचार फितरत से तो फिर अब क्या करूँ,
सच के लिए, हर हाल में अन्याय से भिड़ता रहा.

न सुना, न आगे सुनेंगे एफ.आई.आर. इस तरह का
आज तक लिखित या अलिखित एफ.आई.आर. होता रहा,
पर अजूबा प्रतिवेदन इस केस में शामिल हुआ,
घंटों बाद चवालीस पेजी टंकित एफ.आई.आर. दाखिल हुआ.

जिस समय जी.कृष्णैया मारे गए मुजफ्फरपुर में,
उसी समय वायरलेस पर हम पकड़ाए हाजीपुर में,
रास्ते में आधा दर्जन थाने हैं, वायरलेस सहित
फिर बताओ कैसे पहुंचा उड़ कर हाजीपुर मैं?

नहीं पूछा किसी ने आजतक, तह में पहुँच इस बात को
और न ही उघेड़ा, इस सच्चाई के एहसास को,
जब जल रहा पूरा शहर, सामूहिक हत्या के खिलाफ
तो डीएम गोपालगंज ही मुजफ्फरपुर क्यों गया?

आरोप हम पर है कि हमने भडकाऊ भाषण दिया,
हजारों की भीड़ को, ध्वनि विस्तारक बिना संबोधित किया,
साथ चलते सैंकडों विधि-व्यवस्था के संवेदकों,
या कि चंद फर्लांग पर सदर थाना में अफसरों!
तुम वहाँ थे ऊँघते, या कर्तव्यविमूढ़ बैठे रहे?

माना हमने भडकाया और क़त्ल डीएम का हुआ,
और कोई मारकर स्पॉट से जाता रहा,
दर्जनों तैनात सशस्त्र बल थे, फिर क्या कर रहे?
हत्यारे क्यों न एक भी पकड़ाए या मरे गए?

यह भी एक इल्जाम है कि हमने भडकाया उसे
वो कि जिस्सके हाथ में भरा हुआ पिस्तौल था
और जो कि मृतक का अपना सहोदर अनुज था,
बोलो ! जो कि पूर्व से, भरा हो प्रतिहिंसा की आग में,
क्या उसे भड़काने की जरूरत किसी को है भला?

यह तेरा आरोप डीएम को आक्रोशित भीड़ ने
ईंट, लाठी, पत्थरों से पीटकर मुर्दा किया,
फिर अराजक भीड़ से अवतरित भुटकुन कोई
कनपटी में तीन गोली मारकर चलता बना?

जांबाजो! तुम मेरे इस प्रश्न का उत्तर तो दो,
तुम्हारे ही इल्जाम को गर मुसल्सल मान लें,
तो बताओ, नृशंसता से क़त्ल डीएम का हुआ,
और तुम सब मूकदर्शक गोलियाँ गिनते रहे?

पोस्टमार्टम में पिटाई के दाग सारे धुल गए,
पर माथे में गोलियों के सुराख बाक़ी मिल गए?
बच नहीं सकता जो मिनटों गोलियाँ खाने के बाद,
तो बताओ एस०के०एम०सी०एच० में किसका चला घंटों इलाज?

फिर स्पेशल कोर्ट में स्पेशल जज लाया गया,
दे दनादन प्रमोशन, ला यहाँ बिठाया गया,
त्वरित न्यायालय में त्वरित सुनवाई शुरू हुई,
चार को आजीवन कारा, तीन को सजा फांसी हुई.

ड्राइवर, गार्ड, फोटोग्राफर चल रहे थे साथ-साथ,
नहीं सुनी इनमें किसी ने गोली की कोई आवाज,
और न ही बतलाया इनने हमारा नाम ही,
फिर भी आया फैसला-ऐतिहासिक लाजवाब?

कोर्ट में सोलह वर्षों लंबी कहानी यह चली,
डेढ़ दशकों बाद भी आधी गवाही ना मिली,
भूले से भी पेश न कर पाया कोई पब्लिक गवाह,
आखिरकार इस फैसले ने कर दिया दो घर तबाह.

जिसमें मैं था ही नहीं, उस गुनाह का मिला सिला,
कोई बताए, फैसले से बेचारी उमा को क्या मिला?
उठ गया साया बाप का उमा कृष्णैया के बच्चों के
या फिर बिन बाप के बच्चे लवली के ही भटके.

शोर डीएम का हुआ और केस दिल्ली तक गया,
रास्ते में रिहा, आजीवन, फाँसी का सिलसिला चला,
कोई बताए छोटन सहित उन निरपराधों का क्या हुआ?
सत्ताधीशों ने साजिशन जिसे मौत की नींद सुला दिया.

सबके लिए अगर देश का संविधान एक है,
क़ानून अपना काम करेगा यह इरादा नेक है,
डीएम और जन साधारण में गर नहीं कोई भेद है,
फिर पांच के संहार पर दशकों की चुप्पी, खेद है.

विस्फारित नेत्रों से देखा, दुनियां ने घिनौना यह कमाल,
निर्दोष कह जिसने मचाया था कभी भारी धमाल,
दोस्त वही सहयोग से, जब सत्ता में पहुंचा एक दिन,
तेरह वर्षों बाद फिर खुद चलाया स्पीडी ट्राइल.

न्याय की आँखों पर पट्टी, और खुदा-खुद मूक हो,
तो बताओ पीड़ित-वंचित किससे कहे अपनी व्यथा,
आहों और आसूओं में डूबेगी, एक दिन पूरी व्यवस्था,
जब न्याय, ईश्वर से उठेगी आमजन की आस्था.

सत्ता की साजिशों में जहाँ स्वयम फंसा भगवान है,
नीति-नियंता वह बना, जो खुद बड़ा बेईमान है,
तर्कों-आरोपों में जूझता बेचारा-विवश इंसान है,
न्याय नहीं, यह फैसला है, इन्साफ का अपमान है.

न्याय की देवी ने बाँध रखी है, काली पट्टियाँ,
इन्साफ की चौखट, सच्चाई भर रही है सिसकियाँ,
बुराई है अट्टहास करती, रो रही अच्छाइयाँ,
क़ानून के पैरों तले जो कर रहा रूसवाइयाँ,
राज, धन, बल ठोकरों में उड़ाती इसकी धज्जियां.

कानूनविदों ने न्याय का सिद्धांत यह प्रतिपादित किया,
गुनाहगार सैंकड़ों छूट जाए, पर बेगुनाह कोई न फंसे
पांच हजार क्रुद्ध भीड़ का इल्जाम एक के सर चढ़ा,
फैसला जो आया सामने, उस पर रोयें या हँसे?

अच्छा होता देश में, जनतंत्र आता ही नहीं,
या अगर आता तो फिर प्रतिपक्ष होता ही नहीं,
फिर विपक्षी को न मिलती प्रतिरोध की ऐसी सजा,
सत्ताधीश ही लूटते, सत्ता का निष्कंटक मजा.

अंत में षड्यंत्रकारों! सुन लो कानें खोलकर,
दो सजाये मौत, या जिंदगी जेल में जाए गुजर,
चुप नहीं मैं बैठ सकता, पक्षपात, अन्याय पर,
बोलता, भिड़ता रहूँगा, ख़म औ छाती ठोककर.
(पूर्व सांसद आनन्द मोहन की ये कविता डीएम कृष्णैया हत्याकांड पर उनके विचारों पर आधारित है)

--आनंद मोहन,(पूर्व सांसद)
  मंडल कारा, सहरसा.

वाहन की चपेट से बालक की मौत


वाहन की चपेट से बालक की मौत

चौसा (मधेपुरा), : चौसा थाना क्षेत्र के कृष्ण टोला में वाहन की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई। बताया जाता है कि शनिवार को लगभग साढ़े आठ बजे कृष्ण टोला निवासी पप्पू साह के चार वर्षीय पुत्र सुमन कुमार खुले बदन खेल रहा था कि विपरीत दिशा से आ रही एक सवारी गाड़ी उसे अपनी चपेट में ले लिया। सुमन को घायल अवस्था में चौसा अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डा.हरिनंदन प्रसाद ने मृत घोषित कर दिया। मृत्यु की सूचना मिलते ही सुमन की मां पविता देवी एवं भाई ज्योतिष कुमार छाती पीट-पीटकर बदहवास हो रहा है। उधर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार मिश्र ने बताया कि घटनास्थल से सवारी गाड़ी बरामद कर ली गई है। लेकिन चालक फरार हो गया है। स्थानीय स्तर पर दोनों पक्षों ने पंचायत कर मामले को हल कर लिया।

छेड़खानी के मामले में छह नामजद

मुरलीगंज (मधेपुरा):- : स्कूली छात्रा के साथ छेड़खानी एवं विरोध करने पर छात्रा के परिजनों के साथ मारपीट करने के आरोप में स्थानीय थाना में कांड संख्या-124 वर्ष 2012 धारा 354, 379, 341, 323 एवं 34 के तहत छह लोगों के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पीड़ित छात्रा साधना (काल्पनिक नाम) के पिता ओमप्रकाश के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में स्थानीय मस्जिद चौक निवासी सूबेदार सहेसिया, मो.नसीम, मो.नागो, मो.मजहर, मो.लालो एवं मो.मिठू को नामजद किया गया है।

जाली नोट गिरोह का भंडाफोर

सहरसा,: सदर थाना पुलिस ने जाली रुपये के साथ एक महिला समेत दो लोग को गिरफ्तार किया। दोनों के पास से 23 हजार के जाली नोट, कई सिम बरामद किया गया।

एसपी अजीत कुमार सत्यार्थी ने बताया कि शहर के चांदनी चौक के समीप से गुरुवार की रात पूरब बाजार निवासी पुष्पा देवी व मधेपुरा जिला के घेलाढ़ निवासी संतोष यादव को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 23 हजार रुपया व मोबाइल के कई सिम बरामद हुआ है। एसपी ने बताया कि सदर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सूर्यकांत चौबे, अनि चंदन कुमार, चंद्रकांत गौरी के नेतृत्व में पुलिस जवान सादे लिवास में घूम रही थी। ट्रेन से उतरने के बाद महिला व उसके साथी जाली नोट को खपाने के लिए बाजार आ रहे थे इसी दौरान दोनों को पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि पकड़ाये दोनों जेल में बंद जाली नोट के तस्कर कुंदन सिंह गिरोह के लिए काम करता है। महिला व संतोष के बीच पिछले पांच वर्षो से सांठगांठ है। दोनों काफी दिनों से इस धंधे में हैं। एसपी श्री सत्यार्थी ने कहा कि मामले में कुंदन सिंह को भी पुलिस रिमांड पर लेगी। इस दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार दास, सदर थानाध्यक्ष सूर्यकांत चौबे, अनि चंदन कुमार, सीके गौरी सहित अन्य मौजूद थे।

 जाली नोट के साथ पकड़ी गयी पुष्पा पुलिस के समक्ष रोते हुये बस यही कह रही थी कि मेरा कोई कसूर नहीं है। मुझे तो बस रुपया लाने के लिए कुछ रुपए मिलते हैं बांकी तो उनके पुरुष सहयोगी या सरगना ले जाते हैं, महिलाओं का तो सिर्फ पैसा लाने के लिए ही इस्तेमाल किया जाता है। बाद में उसे कुछ नहीं मिलता है। पुष्पा ऐसी अकेली महिला नहीं है बल्कि तस्करी के धंधे में कई महिलाएं शामिल हैं जो अपने बॉस के लिए काम करती है।

पिछले दिनों रेल पुलिस ने तीन महिलाओं को तस्करी के सामानों के साथ गिरफ्तार किया था। तीनों महिला को जेल भेजा गया था। उसने पुलिस को बताया था कि तस्करी का माल लाने व पहुंचाने तक ही वह कार्य करती हैं। पुलिस को महिला पर कम शक होने के कारण इन धंधे के सरगना जरूरतमंद महिलाओं को ऐसे धंधे से जोड़कर अपना मुनाफा कमाते हैं।

---

नेपाल व बंगाल से जुड़ा है लिंक

---

जाली नोट, गांजा, इलेक्ट्रोनिक्स सामान, नेपाली डालडा सहित अन्य सामान नेपाल व बंगाल के रास्ते ही बिहार में पहुंचता है। सूत्रों के अनुसार चालीस रुपए असली के बदले में सौ रुपए का नकली नोट दिया जाता है। इन रास्तों से बड़े पैमाने पर नोट अन्य शहरों में भी भेजे जाते हैं।

---

जाली नोट का सक्रिय है गिरोह

---

पिछले दिनों लगभग डेढ़ लाख रुपया जाली नोट के साथ चार तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। ये अभी जेल में ही हैं और पुलिस इनके विरुद्ध स्पीडी ट्रायल चलाने की तैयारी कर रही है। इसी बीच सदर थानाध्यक्ष सूर्यकांत चौबे, पुअनि चंदन कुमार, अवधेश कुमार एवं महिला थानाध्यक्ष प्रमिला ने एक महिला सहित एक अन्य को गिरफ्तार कर जाली नोट के कारोबार पर अंकुश लगाने की कोशिश की। लेकिन, इस कारोबार से कई लोग अब भी जुड़े हुये हैं। सूत्र बताते हैं इसका बड़ा नेटवर्क है और काफी मात्रा में जाली नोट कोसी के इलाके में पहुंचता है।

'पुलिस ऐसे तस्करों पर पैनी नजर रख रही है। सफलता भी मिल रही है। पकड़े गये लोगों के विरुद्ध स्पीडी ट्रायल के तहत मुकदमा चलाने की अनुशंसा की जाएगी।'

अजीत कुमार सत्यार्थी एसपी, सहरसा

सहरसा, : शहर में फरवरी माह में लगभग डेढ़ लाख रुपए जाली नोट के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था। जबकि गुरूवार को एक महिला के साथ दो की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस इन मामलों में स्पीडी ट्रायल चलाने की अनुशंसा करेगी।

पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सत्यार्थी ने बताया कि फरवरी माह में गिरोह के सरगना कुंदन सिंह, संजीव भगत, अशोक यादव व छोटू सिंह को सदर थाना पुलिस ने डेढ़ लाख जाली नोट के साथ गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार सभी आरोपी जेल में हैं और उनके विरुद्ध स्पीडी ट्रायल चलाने की अनुशंसा की जाएगी। उन्होंने बताया कि नेपाल व पश्चिम बंगाल के रास्ते यहां जाली नोट लाया जाता है और उसे यहां खपाया जाता है। इस गिरोह के दो लोगों के पकड़ाने के बाद दो अन्य लोगों के नामों का खुलासा हुआ है। इन दोनों की गिरफ्तारी के लिए भी प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बरामद सिम व मोबाइल को भी खंगाला जा रहा है और उसी आधार पर पुलिस अगली कार्रवाई करेगी। फिलहाल पूछताछ के बाद पकड़ायी महिला व एक अन्य को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।